Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeLife Styleडायबिटीज के लिए रामबाण औषधि हैं ये पौधे, इनके सेवन से मिलेगा...

डायबिटीज के लिए रामबाण औषधि हैं ये पौधे, इनके सेवन से मिलेगा तुरंत फायदा!


विशाल भटनागर/मेरठःवर्तमान समय की बात की जाए तो शुगर की समस्या काफी आम हो गई है. इस बीमारी से हर कोई पीड़ित नजर आता है. अगर आप अस्पताल में जाएंगे. तो बड़ी संख्या में ऐसे मरीज मिल जाएंगे. जो शुगर की दवाइयां का प्रतिदिन सेवन कर रहे हैं. ऐसे में लोकल-18 की टीम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के विभिन्न पौधों पर रिसर्च करने वाले विशेषज्ञ से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने ऐसे पौधों के नाम बताएं जो शुगर की बीमारी को कंट्रोल करने में काफी लाभदायक है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर डॉक्टर विजय मलिक बताते हैं. आयुर्वेदिक पौधों के अनुसार अगर आप इन्सुलिन के पौधे की पत्तियों की प्रत्येक दिन ग्रीन टी के तौर पर उपयोग करें. तो जो शुगर से लेवल बढ़ता है. वह कंट्रोल दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि मेडिसिन के तौर पर भी इस पौधे का काफी उपयोग किया जाता है. हालांकि वह कहते हैं. काफी लोगों को इससे एलर्जी भी देखने को मिल सकती है. तो वह एक-दो दिन के अंतराल में इसका उपयोग कर सकते हैं.

यह पौधे भी है काफी उपयोगी
प्रोफेसर मलिक बताते हैं की सूरजमुखी के प्रजाति के ही वर्नोनिया एमिग्डालिना पौधा भी शुगर को कंट्रोल करने में काफी लाभदायक होता है. ऐसे में अगर इस पौधे का उपयोग करना चाहते हैं. तो इसकी पत्तियों को पहले तोड़कर सुखाएं. जब पत्तियां अच्छे से सुख जाए तब इसका पाउडर बनाकर रखें. उसके बाद प्रतिदिन पाउडर को उबले हुए पानी में भी उपयोग कर सकते हैं. साथ ही इसका पेस्ट भी बनाया जा सकता है. यहीं नहीं शतावर के पौधे पर रिसर्च करने वाले रिसर्च स्कॉलर अमन अग्रवाल कहते हैं कि शतावर का पौधा विभिन्न प्रकार की बीमारियों में काफी लाभदायक होता है. वह बताते हैं कि यह एंटी डायबिटीज भी होता है. ऐसे में लोग इसका भी उपयोग उबले हुए पानी में सुबह- शाम कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments