[ad_1]
हाइलाइट्स
नियमित रुप से बाजरे का सेवन करने से शरीर का पाचन तंत्र मजबूत रहता है.
बाजरे में मौजूद मैग्नीशियम शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार होता है.
Millets Benefits for Health: मोटे अनाज का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. वहीं मोटे अनाज की फेहरिस्त में बाजरा ज्यादातर लोगों का फेवरेट होता है. जिसके चलते लोग अक्सर डाइट में बाजरे की रोटी और बाजरे से बनी अलग-अलग डिशेज ट्राई करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि डेली डाइट में बाजरे (Millets benefits) का सेवन करके आप ना सिर्फ शरीर की कई गंभीर बीमारियों को मात दे सकते हैं बल्कि खुद को फिट और हेल्दी भी रख सकते हैं.
पोषक तत्वों से भरपूर बाजरा ग्लूटन फ्री होता है. वहीं बाजरे को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस और मैग्नीज का भी बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते बाजरे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. तो आइए मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक जानते हैं बाजरा खाने के फायदों के बारे में.
पाचन तंत्र होगा मजबूत
बाजरा ग्लूटन फ्री होने के साथ-साथ फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है. ऐसे में बाजरा खाने से शरीर का पाचन तंत्र मजबूत रहता है. साथ ही बॉडी का इम्यून सिस्टम भी हेल्दी रहने लगता है. जिससे आपको पेट से जुड़ी बीमारियां नहीं होती हैं.
ये भी पढ़ें: अर्थराइटिस के दर्द में आराम पहुंचाता है कैस्टर ऑयल, ऐसे करेंगे ये तेल इस्तेमाल तो होगा फायदा
हेल्दी रहेगा दिल
बाजरे में मौजूद मैग्नीशियम शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार होता है. वहीं विटामिन बी 3 से भरपूर बाजरा बॉडी का कोलेस्ट्रोल लेवल कंट्रोल करके दिल से जुड़ी बीमारियों को भी दूर रखता है.
बेहतर रहेगा मूड
बाजरे का सेवन करने से लोगों का मूड भी काफी अच्छा रहता है. इसमें मौजूद एमिनो एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व तनाव से राहत दिलाने का काम करते हैं. जिससे आपको डिप्रेशन, एंग्जाइटी और अल्जाइमर होने का खतरा कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज से बढ़ सकती हैं दांतों, मसूड़ों की समस्याएं, इन तरीकों से रखें मधुमेह में ओरल हाइजीन का ख्याल
डायबिटीज में मददगार
2021 की एक स्टडी के अनुसार, बाजरा खाने से टाइप 2 डायबिटीज होने का रिस्क कम रहता है. दरअसल बाजरा ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल करके इंसूलिन बढ़ाने में सहायक होता है. ऐसे में नियमित रुप से बाजरे का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
मोटापा घटाने में असरदार
वर्ष 2021 की स्टडी के मुताबिक बाजरा खाने से शरीर का कोलेस्ट्रोल लेवल कंट्रोल में रहता है. जिससे लोगों का वजन भी धीरे-धीरे कम होने लगता है. ऐसे में मोटापे के शिकार लोगों के लिए हर रोज बाजरा खाना बेस्ट हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health News, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 08:30 IST
[ad_2]
Source link