हाइलाइट्स
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए नॉन-वेज से दूरी बना लेनी चाहिए.
यूरिक एसिड लेवल को नॉर्मल बनाए रखने के लिए दवाएं भी दी जाती हैं.
Uric Acid Permanent Treatment: हाई यूरिक एसिड की तुलना कुछ लोग डायबिटीज से कर देते हैं. उन्हें लगता है कि यूरिक एसिड डायबिटीज की तरह जिंदगीभर चलने वाली बीमारी है, जिसे केवल कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि यह बात सही नहीं है. यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या को जड़ से भी खत्म किया जा सकता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आप भी यूरिक एसिड के मरीज हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस परेशानी को सही इलाज और बेहतर लाइफस्टाइल के जरिए हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है. इस बात को डॉक्टर भी मानते हैं.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अमरेंद्र पाठक कहते हैं कि यूरिक एसिड एक ऐसी समस्या है, जो कई वजहों से होती है. कुछ लोगों में लिवर या किडनी में दिक्कत होने पर यूरिक एसिड बढ़ जाता है. कई बार यह नॉनवेज और हाई प्यूरिन फूड्स का सेवन करने से बढ़ जाता है. तीसरी सबसे बड़ी वजह अनहेल्दी लाइफस्टाइल है. शुरुआत में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण नजर नहीं आते और जब यह समस्या ज्यादा हो जाती है तब लोगों को इसका अहसास होता है. हालांकि इसे ज्यादातर मामलों में आसानी से कंट्रोल करके खत्म किया जा सकता है.
सही इलाज से होगा यूरिक एसिड का खात्मा
डॉ. अमरेंद्र पाठक के मुताबिक अगर आप यूरिक एसिड बढ़ने की वजह पता करके उसका सही इलाज करवाएंगे तो कुछ ही महीनों में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जितनी जल्दी आप इलाज शुरू कराएंगे, उतनी ही आपको परेशानी कम होगी. इसके अलावा हर दिन फिजिकल एक्टिविटी, लो प्यूरिन फूड्स का सेवन और नॉन वेज से दूरी बनाकर आप इस समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं. इस समस्या से जूझ रहे लोगों को खूब पानी पीना चाहिए. यूरिक एसिड की दवाएं हर मरीज की कंडीशन के अनुसार दी जाती हैं और सही वक्त पर लेने से आप गाउट की समस्या से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज का हो जाएगा काम-तमाम, यह सब्जी खरीदें और रस निकालकर पी लें
धीरे-धीरे बंद की जाती है दवाएं
डॉक्टर की मानें तो यूरिक एसिड का लेवल जब बिल्कुल नॉर्मल हो जाता है तब धीरे-धीरे करके दवाएं पहले कम की जाती हैं और फिर बंद कर दी जाती हैं. अधिकतर मामलों में यूरिक एसिड कुछ महीनों में मरीजों की दवाएं बंद कर दी जाती है, जबकि कुछ मामलों में कुछ साल तक दवाएं चलानी पड़ती हैं. यह सब उनकी कंडीशन के ऊपर डिपेंड करता है. हालांकि इसमें डायबिटीज की तरह जिंदगी भर दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती. यूरिक एसिड को बेहतर लाइफस्टाइल के जरिए भी काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- दूध पीने का सही समय जानते हैं आप? इस वक्त पीएंगे तो मिलेगा ज्यादा फायदा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 13:24 IST