Last Updated:
Kaushambi News Hindi: कौशाम्बी के किसान बनवारी लाल ने ताइवान ब्लैक जामुन की खेती से अच्छी कमाई की है. यह पौधा मद्रास से लाया गया और 2 साल में फल देने लगा. जामुन सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
jamun cultivation
हाइलाइट्स
- जामुन फल सेहत के लिए फायदेमंद है.
- ताइवान ब्लैक जामुन की खेती से अच्छी कमाई होती है.
- पौधे 2 साल में फल देने लगते हैं.
कौशांबी: किसान सब्जियों की खेती के साथ-साथ विदेशी फसलों की भी खेती करें जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है. इन पौधों की तुलना में ये पौधे जल्दी तैयार होते हैं. इन पौधों को तैयार होने में केवल 2 साल का समय लगता है और इनमें अधिक फल लगते हैं, जैसे कि जामुन. इस फल के पौधों को लगाने के कुछ साल बाद अच्छी आमदनी होने लगती है. इसकी बागवानी से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह फल सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.
पौधों को जून में ही लगाया जाता है
इस पौधों को जून में ही लगाया जाता है ताकि बरसात के समय में ये तेजी से बढ़ सकें. अधिकतर पौधों की रोपाई बरसात में नहीं की जाती ताकि गर्मी में पौधे सूख न जाएं और बरसात में पानी की कमी न हो. पौधों को लगाते समय गहरे गड्ढे खोदे जाते हैं और देसी खाद का उपयोग करके पौधे लगाए जाते हैं.
ये फल कई बीमारियों में आता है काम
कौशाम्बी जिले के शहजादपुर गांव के किसान बनवारी लाल ने बताया कि यह ताइवान ब्लैक जामुन का पौधा है, जिसे मद्रास से लाया गया है. इस पौधे को 2 साल पहले लगाया गया था और अब यह अच्छा फल देने लगा है. एक छोटे पौधे में लगभग 2 कैरेट जामुन की पैदावार हो चुकी है. किसान ने बताया कि जैसे-जैसे हम पौधे की देखभाल और विकास करेंगे, उतनी ही ज्यादा पैदावार होगी और हमें बेचने पर अच्छा मुनाफा भी मिलेगा. इससे पैसों की कमी भी नहीं महसूस होगी. जामुन एक ऐसा फल है जो कई बीमारियों में काम आता है और इसकी कीमत भी अच्छी होती है. यह ताइवान ब्लैक जामुन का पौधा जल्दी फल देने वाला नहीं होता, इसलिए किसान ने अभी शुरुआत में सिर्फ 6 पौधे लगाए हैं. इससे संतुष्ट होकर आगे और पौधे लगाने की योजना है. किसान ने बताया कि यह तो अभी शुरुआत है, आगे और बड़ी बागवानी की जाएगी.