Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeHealthडायबिटीज में घातक हैं ये 4 सब्जियां, भूलकर भी न लगाएं हाथ...

डायबिटीज में घातक हैं ये 4 सब्जियां, भूलकर भी न लगाएं हाथ वरना कंट्रोल से बाहर होगा शुगर लेवल


हाइलाइट्स

दुनियाभर की तमाम गंभीर बीमारियों में से डायबिटीज भी एक है.
डायबिटीज का कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान है.
डायबिटीज में आलू, मक्का और सब्जियों का जूस पीने से बचना चाहिए.

Diet for diabetics: दुनियाभर की तमाम गंभीर बीमारियों में डायबिटीज भी एक है. इसका सबसे बड़ा कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान है. आज करोड़ों की तादाद में लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. दरअसल, डायबिटीज से परेशान लोगों को ब्लड शुगर बढ़ जाता है, जिसे जिंदगीभर कंट्रोल करने की जरूरत पड़ती है. इस डिजीज की शुरुआत धीरे-धीरे होती है और शुरुआत में लोग इसकी पहचान नहीं कर पाते. यही वजह है कि समस्या और बढ़ जाती है.

ऐसे में जरूरी है कि खानपान पर एहतियात बरतें. क्योंकि डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा अपने खानपान पर ही ध्यान देना होता है. इन लोगों की छोटी सी लापरवाही ही ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ा देती है. इसलिए बेहतर है कि अपने डाइट में बदलाव लाएं. हेल्दी भोजन करें. हालांकि डायबिटीज में कुछ सब्जियों को खाने से बचना चाहिए. ये सब्जियां इंसुलिन के उत्पादन को कम कर देती हैं. आइए सेंट्रल कमांड हॉस्पिटल लखनई के डाइटिशियन एवं डायबिटीज एजुकेटर रोहित यादव से जानते हैं डायबिटीज के मरीजों को किन चीजों को खाने से बचना चाहिए.

डायबिटीज में इन 5 सब्जियों को खाने से बचें

आलूछ रोहित यादव के मुताबिक, सब्जियों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन डायबिटीज में कुछ सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए. ये सब्जियां डायबिटीज के मरीजों में ब्लड में शुगर के लेवल को तेजी से बढ़ाती हैं. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को आलू का सेवन करने से बचें. दरअसल, आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 70 से 90 के बीच होता है, जो बहुत ज्यादा है. इसमें कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ाने में असरदार होता है. 100 ग्राम आलू में 30 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 2 ग्राम फाइबर होता है, जो तेजी से ब्लड शुगर को बढ़ाता है.

सब्जियों का जूस: एक्सपर्ट के मुताबिक, डायबिटीज में सब्जियों के जूस का सेवन करने से बचना चाहिए. चाहें गाजर का जूस ही क्यों न हो. बता दें कि, गाजर का जूस पीने से ब्लड में शुगर का स्तर तेजी से बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन जूस में फाइबर की कमी होती है, इसलिए इसका सेवन करने से आपका ब्लड शुगर तेजी से बढ़ेगा.

मक्का: एक्सपर्ट के मुताबिक, डायबिटीज में मक्का का सेवन करने से भी बचना चाहिए. क्योंकि, ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में भुट्टे का सेवन कर लेते हैं. बता दें कि, मक्का का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 55 है, जो मीडियम कैटेगिरी में आता है, लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है. यही वजह मक्का तेजी से ब्लड शुगर बढ़ा सकती है. ऐसे में जिन लोगों का ब्लड शुगर हाई रहता है वो मक्के के सेवन से परहेज करें.

ये भी पढ़ें:  दूध में मखाना मिलाकर क्यों खाना चाहिए? किन बीमारियों की हो सकती है छुट्टी, एक्सपर्ट से समझें 5 जबरदस्त फायदे

रतालू: डायबिटीज में रतालू के सेवन से बचना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर लोग रतालू का कचालू बनाकर फ्रूट चाट के रूप में सेवन करते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है. बता दें कि, रतालू का सेवन करने से ब्लड में शुगर का स्तर तेजी से बढ़ सकता है. रतालू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 65 के करीब होता है और भरपूर कार्बोहाइड्रेट होता है. यही वजह है कि ये तेजी से शुगर लेवल को बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें:  महिलाएं इस बीमारी को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, 5 लक्षणों से पहचान कर इलाज जरूरी, डॉक्टर से समझें बचाव के तरीके

मैदे की चीजें: डायबिटीज के मरीजों को भूलकर भी मैदे से बनी चीजों को नहीं खाना चाहिए. क्योंकि डायबिटीज के लिए मैदा बेहद खतरनाक मानी जाती है. यह चीनी की तरह ही ब्लड में शुगर की मात्रा को बढ़ाने का काम करती है. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल से बाहर हो सकता है.

Tags: Diabetes, Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments