01
1. इंसुलिन प्लांट -इंसुलिन प्लांट की पत्तियों में एंटी-डायबेटिक गुण होता है, इसलिए इसे इंसुलिन प्लांट कहा जाता है. हालांकि यह इंसुलिन को बढ़ाता नहीं है लेकिन यह ब्लड शुगर को घटा जरूर देता है. इंसुलिन प्लांट को फेयरी कॉस्टस, स्पाइरल फ्लैग, चामेकोस्टस कस्पिडाटस, क्रेप अदरक, केमुक, कुमुल, कीकंद, पकरमुला, पुष्करमूला जैसे नामों से भी जाना जाता है। एनसीबीआई जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन में पाया गया है कि इंसुलिन प्लांट का इस्तेमाल ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में किया जाता है. Image: Canva