Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeSportsडिएगो मैराडोना मुस्कुरा रहे होंगे, अर्जेंटीना की जीत पर पेले की पोस्ट...

डिएगो मैराडोना मुस्कुरा रहे होंगे, अर्जेंटीना की जीत पर पेले की पोस्ट वायरल


ऐप पर पढ़ें

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रहे और दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल पेले ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी। पेले ने फ्रांस के स्टार फुटबॉल कायलिन एमबाप्पे को भी शानदार खेल के लिए बधाई दी। एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

WC फाइनल में हार के बाद फ्रांस में बवाल, फैन्स ने जमकर मचाया उत्पात

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर मेसी और एमबाप्पे के लिए एक पोस्ट शेयर की। अर्जेंटीना और फ्रांस एक्स्ट्रा टाइम के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पेले ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्यारे दोस्त एमबापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी ईनाम से कम नहीं था।’

मेसी की पत्नी का छलका दर्द- हम जानते हैं कि आपने इतने साल क्या झेला

मेसी ने मैच में दो गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एमबापे ने दागे। पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने मैसेज के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया। पेले ने लिखा, ‘बधाई अर्जेंटीना। निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे।’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments