मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने उन लोगों पर निशाना साधा जो नेताओं की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. पवार ने कहा है कि ये लोग ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जिनपर बाद में भी बात हो सकती है. उन्होंने कहा अभी देश में इससे कई ज्यादा अहम मुद्दे हैं जिन पर बात होनी जरूरी है. बता दें उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवार समेत कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कॉलेज डिग्री को लेकर सवाल उठाए हैं.
गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने हाल में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के 2016 के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था. उच्च न्यायालय ने इस मामले में आवेदक केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. वहीं उद्धव ठाकरे ने यह कहा था कि ऐसा कौन सा कॉलेज है जो इस गर्व में ये बताने के लिए आगे नहीं आएगा कि प्रधानमंत्री ने वहीं से अपनी पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें- LG वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर निशाना साधा, कहा-IIT में पढ़े होने के बाद भी कुछ लोग अनपढ़
पवार ने कहा- ये गैर जरूरी मुद्दे
एनसीपी प्रमुख ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और महंगाई इस समय चर्चा के मुद्दे हैं और नेताओं को ऐसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए न कि शैक्षिक योग्यता पर ध्यान देना चाहिए. इन पर बात में बात हो सकती है, यहां तक कि ये सब गैर जरूरी मुद्दे हैं.
पवार ने मराठी में कहा, आज कॉलेज डिग्री का सवाल अधिकतर पूछा जाता है. आपकी डिग्री क्या है, मेरी डिग्री क्या है. क्या ये राजनीतिक मुद्दे हैं?
वहीं कारोबारी गौतम अडानी के मामलें में सरकार पर निशाना साध रहे विपक्ष को चौंकाते हुए शरद पवार ने अडानी की तारीफ की. विपक्षी दलों की अडानी समूह की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग के बीच पवार ने उद्योगपति घराने के कामकाज की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति से कराने का पक्ष लेकर अपने साथी विपक्षी नेताओं को हैरान कर दिया.
पवार भी अडाणी समूह के समर्थन में सामने आए और समूह पर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट को लेकर बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उद्योग समूह को ‘‘निशाना’’ बनाया जा रहा है और उन्हें अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग कंपनी के अतीत के बारे में जानकारी नहीं है.
विनायक दामोदर सावरकर और अडाणी समूह की आलोचना जैसे मुद्दों पर पवार ने कांग्रेस से अलग रुख अपनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chief Minister Arvind Kejriwal, Gujarat High Court, NCP chief Sharad Pawar, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 05:00 IST