Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeNationalडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अब अखिलेश यादव का क्यों जताया आभार,...

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अब अखिलेश यादव का क्यों जताया आभार, बोले- वो राजघराने के लाल


ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच इन दिनों वार-पलटवार चल रहा है। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जब डिप्टी सीएम पर हमला बोला तो ब्रजेश पाठक भी चुप नहीं रहे। डिप्टी सीएम ने भी अखिलेश के बयान पर पलटवार कर दिया। दरअसल अखिलेश यादव लोहिया की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे। माल्यार्पण के बाद अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया कि सियासत में हलचल पैदा हो गई। अखिलेश यादव ने भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए कहा, आज संविधान पर हमला हो रहा है और संविधान जिस दिन खत्म हो जाएगा उसी दिन हमारी आपकी आजादी छिन जाएगी। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी इस रास्ते पर समाज और लोगों को ले जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। 

अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला

जेपीएनआईसी में हुए बवाल पर अखिलेश यादव ने सरकार पर ही सवाल उठाए। उनहोंने कहा, किस कारण से समाजवादियों के संग्रहालय को पूरा नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा, भाजपा वाले अपनी नाकामी छुपा रहे हैं। अपना भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं। इलोगों ने ऐसी संस्थान को ही चौपट कर दिया है। इसके बाद अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम बताया। उन्होंने कहा, हम सर्वें डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते। उन्होंने आगे कहा, कोई अगर जिम्मेदार है तो वह सीधे सीएम हैं। 

अखिलेश के बयान पर क्या बोले ब्रजेश पाठक

सर्वें डिप्टी सीएम बताने पर ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, मुझे सर्वें डिप्टी सीएम कहने के लिए अखिलेश यादव का आभार प्रकट करता हूं। मैं जनता का सेवक और नौकर के रूप में काम करता हूं। अखिलेश यादव राजघराने से आते हैं और राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं। मुझे जनता का नौकर बताने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments