ऐप पर पढ़ें
टेक ब्रैंड Truke ने भारतीय मार्केट में ढेरों TWS इयरबड्स और नेकबैंड्स लॉन्च करते हुए अपनी पहचान बनाई है। वियरेबल्स के बाद इस कंपनी ने अब होम ऑडियो सेगमेंट में कदम रखा है और दो ब्लूटूथ स्पीकर लेकर आई है। नए InfinixBox और Thunderbar दोनों में ही पावरफुल ऑडियो के साथ LED लाइट्स दी गई हैं। इस तरह प्रीमियम डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस दोनों का फायदा एकसाथ यूजर्स को मिलेगा।
Truke InfinityBox
साउंडबॉक्स डिजाइन के साथ आने वाले इस स्पीकर InfinityBox के साथ यूजर्स को 50W साउंड आउटपुट मिलेगा। इस डिवाइस में डुअल 78mm स्पीकर्स दिए गए हैं और और डुअल पैसिव रेडिएटर्स मिलते हैं। बेहतरीन पार्टी एक्सपीरियंस के लिए इसमें RBG लाइटिंग दी गई है और जो प्ले किए गए म्यूजिक के हिसाब से बदलती है। यह स्पीकर दमदार बैटरी लाइफ देता है।
1500 रुपये से कम में ये ब्लूटूथ स्पीकर्स हैं बेस्ट, लिस्ट में boAt और Realme भी
नए स्पीकर में 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाता है और USB-C पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। यूजर्स को दो InfinityBox स्पीकर यूनिट्स को पेयर करते हुए स्टीरियो एक्सपीरियंस लेने का विकल्प मिलेगा। इस स्पीकर में ढेरों प्लेबैक ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें ब्लूटूथ, AUX, TF/USB और FM रेडियो शामिल हैं। इसके अलावा ऑन डिवाइस कंट्रोल्स के चलते म्यूजिक प्ले बैक करना और भी आसान हो जाता है।
Truke Thunderbar
साउंडबार डिजाइन के साथ आने वाले इस स्पीकर से 16W साउंड आउटपुट यूजर्स को मिलता है और इसमें 52mm स्पीकर ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा दमदार Bass आउटपुट भी मिलता है। इस साउंडबार में भी कस्टमाइजेबल RGB लाइटिंग दी गई है और मोबाइल डिवाइसेज या टैबलेट के लिए बिल्ट-इन डिवाइस होल्डर भी दिया गया है। फुल चार्ज होने पर इससे 6 घंटे तक बी बैटरी लाइफ मिलती है।
अमेजन पर इयरबड्स और नेकबैंड्स हुए सस्ते, इन टॉप मॉडल्स से चुनें बेस्ट
इतनी रखी गई नए स्पीकर्स की कीमत
Truke ने भारतीय मार्केट में InfinityBox की कीमत 4,499 रुपये रखी है और दूसरे Thunderbar स्पीकर को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये दोनों डिवाइसेज शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध हैं।