Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeNationalडीलरशिप पहुंचने लगा 21kmpl का माइलेज देने वाला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का...

डीलरशिप पहुंचने लगा 21kmpl का माइलेज देने वाला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का ये वैरिएंट, सबसे ज्यादा लोग इसे बुक कर रहे; जानिए खासियत


हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने 16 जनवरी 2024 को देश में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह एसयूवी किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देती है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को सात वैरिएंट E, EX, S, S (O), SX, SX टेक और SX (O) में पेश किया गया है। आधिकारिक लॉन्च के कुछ दिनों बाद अब इस 5-सीटर एसयूवी का मिड-स्पेक S वैरिएंट भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के S वैरिएंट की कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें- बी.टेक पानीपुरी वाली ने महिंद्रा थार में बांधी गोलगप्पे की दुकान, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा; कह दी ये बड़ी बात

6 इंच के डुअल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील

डीलरशिप पर पहुंचने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) का मिड-स्पेक S वैरिएंट एटलस व्हाइट एक्सटीरियर शेड में तैयार किया गया है। कार के फ्रंट में ब्लैक क्रोम पैरामीट्रिक रेडिएटर ग्रिल, क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, बोनट की लंबाई तक एलईडी बार, एंटीग्रेटेड रूफ रेल्स, एलईडी बार के साथ एलईडी टेललैंप और 16 इंच के डुअल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील मिलते हैं।

8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) एसयूवी के इस वैरिएंट में डुअल-टोन ग्रे इंटीरियर, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। यह कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज के साथ आती है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन पावरट्रेन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) के S वैरिएंट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जो क्रमशः 17.4kmpl और 21.8kmpl का माइलेज देती है।

ग्राहकों को बड़ा झटका, अचानक 10 लाख रुपये महंगी हुई ये कार; सेकेंड भर में पकड़ लेती है 250kmph की रफ्तार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments