
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
घर हो या दफ्तर और दुकान, सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा लगा होना अब जरूरी हो गया है। अगर आपको लगता है कि CCTV कैमरा लगवाने के लिए हजारों रुपये का खर्च आएगा और जेब ढीली करनी पड़ेगी तो ऐसा नहीं है। Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान 360 डिग्री घूमने वाला CCTV कैमरा ₹1000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है।
अमेजन सेल के दौरान CP Plus ब्रैंड के CCTV कैमरा पर मिल रही डील का फायदा उठाने से नहीं चूकना चाहिए। अगर आप कहीं भी CCTV कैमरा लगाने की सोच रहे हैं तो यह मजबूत हार्डवेयर के अलावा ढेरों फीचर्स भी ऑफर करता है। साथ ही इसका इंस्टॉलेशन भी आसान है और यह सीधे WiFi से कनेक्ट होकर स्मार्टफोन स्क्रीन पर लाइव फीड दिखाता है। इसके लिए iOS और Android पर डेडिकेटेड ऐप भी उपलब्ध है।
पुराने बेकार फोन को बना सकते हैं CCTV कैमरा, यह है तरीका
बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा CCTV कैमरा
CP Plus Home Security Camera की भारतीय मार्केट में कीमत वैसे तो 3,700 रुपये है लेकिन अमेजन पर सेल के दौरान इसपर 68 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के चलते ग्राहक केवल 1,199 रुपये का भुगतान करते हुए इसे खरीद सकते हैं। वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी कीमत केवल 999 रुपये रह जाएगी।
ऐसे हैं CP Plus CCTV कैमरा के फीचर्स
स्मार्ट WiFi कनेक्टिविटी के साथ आने वाले 2MP कैमरा से 1080p फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और सभी डीटेल्स बिल्कुल साफ दिखते हैं। इसके अलावा 360 डिग्री व्यू फीचर के चलते इस कैमरा को किसी भी एंगल पर रोटेट किया जा सकता है और इसकी लेंस पोजीशन एक ही दिशा में फिक्स नहीं रहती। यानी यह कैमरा पूरी कवरेज देता है। इसमें अमेजन Alexa और Google Assistant का सपोर्ट भी दिया गया है।
2000 रुपये से कम में टॉप-5 ब्लूटूथ इयरबड्स, लिस्ट में OnePlus और Oppo भी शामिल
मोशन डिटेक्शन अलर्ट्स के चलते किसी भी तरह की हलचल होने पर कैमरा फौरन रियल-टाइम अलर्ट्स भेज देता है, जिससे तुरंत यूजर को पता चल सके कि घर या दफ्तर में क्या हो रहा है। यही नहीं, कैमरा में 2-Way-Talk फीचर दिया गया है जिसके साथ कैमरा के जरिए रियल टाइम में बात की जा सकती है और वीडियो में दिख रहे लोगों से कुछ कहा जा सकता है। आसान भाषा में समझें तो यह वीडियो डोरबेल जैसे फीचर्स भी देता है।
[ad_2]
Source link