Home Life Style डेंजर है कुर्सी पर चिपके रहने की आदत, इतनी देर से ज्यादा रहे तो मामला आउट ऑफ कंट्रोल, अभी से अपनाएं ये नुस्खे

डेंजर है कुर्सी पर चिपके रहने की आदत, इतनी देर से ज्यादा रहे तो मामला आउट ऑफ कंट्रोल, अभी से अपनाएं ये नुस्खे

0
डेंजर है कुर्सी पर चिपके रहने की आदत, इतनी देर से ज्यादा रहे तो मामला आउट ऑफ कंट्रोल, अभी से अपनाएं ये नुस्खे

[ad_1]

Last Updated:

लंबे समय तक कुर्सी पर बैठना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है, जिससे मांसपेशियों और हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

कुर्सी पर चिपके रहते हैं आप? फिट रहना है तो ऑफिस में इतने गैप में लगाएं चक्कर

साइलेंट किलर है ये आदत.

हाइलाइट्स

  • लंबे समय तक बैठना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
  • हर 30-40 मिनट बाद ब्रेक लें और फिजिकल एक्टिविटी करें.
  • सीधी कमर और सही पोजिशन में बैठना जरूरी है.

आजकल की जिंदगी में ज्यादातर लोग घंटों तक कुर्सी पर बैठे-बैठे ही अपना दिन बिता देते हैं, चाहे वो ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन क्लासेज हों या मोबाइल-लैपटॉप चलाना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार लंबे समय तक कुर्सी पर बैठे रहना आपकी सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है? यह आदत धीरे-धीरे आपके शरीर को अंदर से कमजोर कर सकती है और कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप दिनभर 6 से 8 घंटे से ज्यादा समय कुर्सी पर बैठे रहते हैं और बीच में शरीर को हिलाते-डुलाते नहीं हैं, तो आगे चलकर ये आदत “साइलेंट किलर” बन सकती है.

लगातार बैठने से सबसे पहले असर पड़ता है आपकी रीढ़ की हड्डी पर. कमर दर्द, गर्दन में जकड़न और पीठ में अकड़न आम हो जाती है. साथ ही, शरीर की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं क्योंकि उन्हें चलने-फिरने का मौका ही नहीं मिलता. इससे शरीर का संतुलन बिगड़ सकता है और उम्र से पहले थकावट, मोटापा और आलस जैसी समस्याएं आ सकती हैं. रिसर्च के अनुसार, लंबे समय तक बैठना हार्ट की बीमारियों, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना भी बढ़ा सकता है. शरीर में ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ने लगता है और मेटाबॉलिज्म कमजोर हो जाता है.

अब सवाल उठता है कि क्या करें? तो घबराइए नहीं, कुछ आसान से उपाय अपनाकर आप इस खतरे को कम कर सकते हैं. सबसे पहले तो अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे ब्रेक लेने की आदत डालिए. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, हर 30-40 मिनट बाद कुर्सी से उठें, थोड़ा टहलें या शरीर को स्ट्रेच करें. अगर आप ऑफिस में हैं, तो पानी पीने के लिए खड़े हो जाएं, सीढ़ियों का इस्तेमाल करें और लंच के बाद थोड़ी देर टहलिए. इससे शरीर में ब्लड फ्लो बना रहेगा और आप तरोताजा महसूस करेंगे.

दूसरी सबसे जरूरी चीज है आपके बैठने की पोजिशन. कुर्सी पर बैठते समय आपकी कमर सीधी हो, पैर जमीन पर टिके हों और कंप्यूटर या लैपटॉप आंखों के स्तर पर हो. लंबे समय तक झुककर या तिरछे बैठना आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही, कोशिश करें कि ऑफिस या घर में कोई ऐसा वर्कस्पेस बनाएं जो शरीर के लिए आरामदायक हो. इसके अलावा, हर दिन कम से कम 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें, चाहे वो तेज चाल में चलना हो, योग, साइकलिंग या डांस. इससे शरीर एक्टिव रहता है और कुर्सी पर बैठे रहने से जो असर होता है, वो काफी हद तक संतुलित हो जाता है. रात को सोने से पहले भी थोड़ा सा वॉक करना या स्ट्रेचिंग करना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. तो अब वक्त आ गया है कि हम अपनी बैठने की आदतों को लेकर सजग हो जाएं. कुर्सी पर घंटों चिपके रहने की आदत को हल्के में न लें. यह आदत धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. कुछ छोटे-छोटे बदलाव आपकी लाइफ को हेल्दी और एनर्जेटिक बना सकते हैं.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

कुर्सी पर चिपके रहते हैं आप? फिट रहना है तो ऑफिस में इतने गैप में लगाएं चक्कर

[ad_2]

Source link