Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetडेटा का टोटा खत्म: रोज 3GB के साथ पॉपुलर OTT एकदम फ्री,...

डेटा का टोटा खत्म: रोज 3GB के साथ पॉपुलर OTT एकदम फ्री, मजे में कटेगा IPL


ऐप पर पढ़ें

IPL का महीना शुरू हो चुका है। अगले 2 महीनों तक क्रिकेट लवर्स पर इसका खुमार भी चढ़ा रहेगा। कई बार तो एक ही दिन में दो-दो मैच भी होते हैं जिससे इंटरनेट डेटा की खपत भी बढ़ जाती है। अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज आपके लिए लाए हैं Jio, Airtel और Vi के धांसू प्रीपेड प्लान जहां आपको डेली 4GB तक डेटा मिलता है। इसके अलावा, कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है। 

मिलेगा एडिशनल 40GB डेटा

जियो के 219 रुपये के प्लान में यूजर्स को 14 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा, एडिशनल 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। वहीं 399 रुपये के प्लान में डेली 3GB डेटा, एडिशनल 6GB डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। जबकि 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा, एडिशनल 40GB डेटा और 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS मिलता है। वहीं OTT में आपको Jio Cinema और Jio TV का भी एक्सेस मिलता है।

मिलता है Disney+Hotstar का एक्सेस 

दूसरी ओर भारती एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वाइस कॉल और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, OTT के तहत Disney+Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Xtream App के किसी 1 चुनिंदा चैनल और Wynk Music का एक्सेस मिलता है। जबकि 699 रुपये वाले प्लान में आपको 56 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वाइस कॉल और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, आपको Amazon prime का सब्सक्रिप्शन, Xtream App के किसी 1 चुनिंदा चैनल और Wynk Music का एक्सेस मिलता है।

मिलेगा Vi movies & TV का मजा

वोडाफोन आइडिया क्रमशः डेली 3GB डेटा 28 दिन, डेली 3.5GB डेटा 28 दिन, डेली 4GB डेटा 28 दिन और डेली 3GB डेटा 56 दिन के साथ 359 रुपये, 409 रुपये, 475 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। Vi के सभी प्लान के तहत आपको 2GB एडिशनल डेटा, नाइट अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS डेली का बेनिफिट्स मिलता है। इसके अलावा, सभी प्लान में OTT के तहत आपको Vi movies & TV का एक्सेस मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments