Last Updated:
अप्रैल में ही देश की कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. देश में मई और जून की भीषण गर्मी का महीना अभी बाकी है. उस दौरान भारत के डेथ वैली बनने का खतरा है.
ओडिशा का झारसुगुड़ा 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान बन गया.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.
- मई और जून में भीषण गर्मी की संभावना.
- ओडिशा के झारसुगुड़ा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा.
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में अप्रैल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो एक तरह से करीब- करीब डेथ वैली के तापमान के लेवल तक पहुंचने जा रहा है. डेथ वैली उत्तरी अमेरिका का सबसे गर्म और सबसे सूखा स्थान है. जहां गर्मियों में दिन का तापमान अक्सर चढ़ जाता है और 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इस तरह देखा जाए तो मई और जून में भीषण गर्मी की मौसम अभी बाकी है. उस दौरान गर्मी के मौसम की कल्पना की जा सकती है. इससे साफ है कि भारत में गर्मी लंबे समय तक जारी रहेंगी. इस तरह भारत में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए भीषण गर्मी का जल्दी आना एक भयावह असलियत बन गई है.
तेजी से बढ़ती गर्मी, लोगों की जिंदगी, बिजली की सप्लाई, महत्वपूर्ण फसलों और रोजगार पर भारी दबाव डाल रही है. देश में मई और जून के गर्मियों के महीनों में तेज गर्मी पड़ती हैं. लेकिन इस साल गर्मी का मौसम सामान्य से पहले आ गया है और इसके लंबे समय तक रहने का अनुमान है. इस हफ्ते देश में तापमान के खतरनाक स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान इस महीने कम से कम तीन बार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. जो इस मौसम के औसत से 5 डिग्री अधिक है.
राजस्थान में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम में राजस्थान सहित कई पड़ोसी राज्यों में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा का औद्योगिक शहर झारसुगुड़ा मंगलवार को देश का सबसे गर्म स्थान बन गया, जहां पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि राज्य में 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया.
‘पर्दे के पीछे जो भी है, सबको जवाब मिलेगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने कर दिया बड़ा इशारा
चंद्रपुर में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में चंद्रपुर 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि इसी क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दाश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 1953 के बाद से अब तक का सबसे अधिक तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस था, जो 19 अप्रैल, 2010 को दर्ज किया गया था.