ऐप पर पढ़ें
अगर बार-बार डेली डाटा खत्म हो जाता है और इस झंझट से छुट्टी चाहते हैं तो ऐसे प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है, जो एकसाथ ढेर सारा डाटा ऑफर करता हो। सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ऐसा खास प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है, जो एक बार में पूरे 120GB डाटा ऑफर करता है।
BSNL का यह प्रीपेड बंडल उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें कभी तो एकसाथ ढेर सारे डाटा की जरूरत पड़ती है और कभी बिल्कुल डाटा इस्तेमाल नहीं करते। अच्छी बात यह है कि प्लान लंबी वैलिटिडी के साथ आता है, इस तरह डाटा बचने या बेकार होने की कोई गुंजाइश नहीं होती। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: केवल ₹399 में Jio का झमाझम WiFi इंटरनेट, 1000GB डाटा और फ्री कॉलिंग अलग
120GB डाटा वाला BSNL प्लान
BSNL का 120GB टोटल डाटा वाला प्लान 398 रुपये का है और यह प्लान पूरे एक महीने यानी कि 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस दौरान फेयर यूजेस पॉलिसी (FUP) लिमिट के साथ कुल 120GB डाटा मिल जाता है। इस तरह कोई डेली लिमिट नहीं है और यूजर चाहे तो सारा डाटा एकसाथ खत्म कर सकता है, या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 148 रुपये से रीचार्ज कराओ और 12 OTT का मजा Free में पाओ, कमाल का प्रीपेड प्लान
398 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल जाता है और सब्सक्राइबर्स रोज 100 SMS भी भेज सकते हैं। पूरा 120GB डाटा खत्म होने की स्थिति में स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। इस प्लान का फायदा 4G ग्राहकों को अच्छे से मिलेगा क्योंकि वे बेहतर स्पीड का आनंद इस प्लान के साथ ले सकते हैं।