Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeNationalडेविड कैमरन के ब्रिटिश विदेश मंत्री बनते ही मिले जयशंकर, जानें क्‍या...

डेविड कैमरन के ब्रिटिश विदेश मंत्री बनते ही मिले जयशंकर, जानें क्‍या हुई चर्चा


लंदन. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की कैबिनेट में जेम्स क्लेवरली के स्‍थान पर पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron)  को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री बनाया गया है. उनके कार्यकाल के पहले ही दिन लंदन में उनसे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने सोमवार (13 नवंबर) को मुलाकात कर उन्‍हें बधाई दी. यह मुलाकात कैमरन के विदेश मंत्री बनने के कुछ घंटे के अंदर हुई. दोनों नेताओं ने इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें इजरायल-हमास युद्ध का विषय भी शामिल रहा.

2010 से 2016 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रह चुके डेविड कैमरन से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके ऑफिस में मुलाकात हुई. आज उनकी नियुक्ति का पहला दिन था. उन्हें विदेश मंत्री बनने पर बधाई. दरअसल जयशंकर पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन में हैं. जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास एवं कार्यालय ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ पर रविवार को पीएम सुनक के साथ चाय पर चर्चा की थी.

अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहा ब्रिटेन
डेविड कैमरन ने कहा कि ‘हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इनमें यूक्रेन में युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल हैं. मैं 7 साल से राजनीति से बाहर था, मुझे आशा है कि 11 सालों तक कंजर्वेटिव नेता और 6 सालों तक प्रधानमंत्री के रूप में मेरा अनुभव वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में मदद करने में सहायता करेगा.’

यूक्रेन युद्ध, इंडो- पैसिफिक मुद्दे पर हुई चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर विस्तृत चर्चा हुई. पश्चिम एशिया की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और इंडो-पैसिफिक पर भी खुलकर बातचीत हुई. जयशंकर ने कहा कि उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. डेविड कैमरन की नियुक्ति ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक द्वारा सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त करने और उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को नियुक्त करने के बाद हुई है.

Tags: Britain News, EAM S Jaishankar, External Affairs Minister S Jaishankar, India britain, Rishi Sunak





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments