Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeSportsडेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, PSL में अर्धशतक लगाकर...

डेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, PSL में अर्धशतक लगाकर मारी दिग्गजों के क्लब में एंट्री – India TV Hindi


Image Source : X
डेविड वॉर्नर

भारत में इस वक्त आईपीएल का रोमांच देखने को मिल रहा है, वहीं पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का एक्शन जारी है। लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टीमें आमने-सामने थी। अब तक पीएसएल में एकतरफा मुकाबले देखने को मिल रहे थे। लेकिन कराची और पेशावर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतक लगाया।

डेविड वॉर्नर ने टी-20 फॉर्मेट में हासिल की ये उपलब्धि

डेविड वॉर्नर ने बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी के खिलाफ 47 गेंदों में 60 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर में 13000 रन भी पूरे किए। टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह छठे बल्लेबाज हैं। हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली में 13000 टी-20 रन पूरे किए थे। टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।

गेल ने 463 मैचों में 14552 रन बनाए हैं। वॉर्नर के अलावा इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी 13 हजार रन बना चुके हैं। अब इस 13000 वाले क्लब में डेविड वॉर्नर की एंट्री भी हो चुकी है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वॉर्नर के नाम अब 404 टी-20 मैचों में 13019 रन हैं।

डेविड वॉर्नर की टीम को मिली जीत

मुकाबले की बात करें तो पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे बाबर ने 41 गेंदों पर 46 रनों की स्लो पारी खेली। टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फेल रहे। अंत में अल्जारी जोसेफ ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कराची किंग्स की तरफ से अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह ने 3-3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। टिम सेफर्ट पहली ही गेंद पर ल्यूक वुड शिकार बने। जेम्स विंस का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। दो विकेट जल्दी गिरने के कप्तान वॉर्नर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और 60 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा खुशदिल शाह ने 17 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स को आखिरी ओवर में जीत मिली।

यह भी पढ़ें

LSG vs DC: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज

कोलकाता की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, टीम के करोड़ों रुपये गए पानी में

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments