ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए हर दिन हम हंसी और फन वाले मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं। जो ना केवल आपके मूड को फ्रेश और खुशनुमा बना देते हैं। बल्कि इससे सारी टेंशन भी छूमंतर हो जाती है। तो दिनभर काम की एनर्जी जुटाने से पहले सारी टेंशन को दूर भगा लें और पढ़ लें ये मजेदार जोक्स।
Viral Chutkule In Hindi
डॉक्टर मरीज से : अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज : साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं
कब्र खोदता हूं।
एक जमाना था
जब मोबाइल गिरता था,
तो बैटरी बाहर आ
जाती थी!
अब मोबाइल गिरता है,
तो कलेजा, फेफड़े, लिवर
किडनी सब बाहर
आ जातें हैं।
चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 9 चोर पकड़े गये
चाइना में 30
जापान में 90
पाकिस्तान में 100
और भारत में 1 घंटे में मशीन ही
चोरी हो गयी।
एक बार संता जंगल से जा रहा था, उसे
एक चुड़ैल ने रोका और बोली,
“हा हा हु हु मैं चुड़ैल हूं।”
संता बोला, “पता है तेरी एक बहन मेरी
बीवी है।”