Home Life Style डॉक्टर ने बताए कैंसर के 5 मामूली संकेत जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, पर आप मत कीजिए वरना…

डॉक्टर ने बताए कैंसर के 5 मामूली संकेत जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, पर आप मत कीजिए वरना…

0
डॉक्टर ने बताए कैंसर के 5 मामूली संकेत जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, पर आप मत कीजिए वरना…

[ad_1]

Cancer Common Sign: अगर किसी को शरीर में थकान और कमजोरी हो रही है तो क्या वह समझेगा कि उसे कैंसर होने वाला है. इसका जवाब है कि शायद ही कोई कमजोरी और थकान में डॉक्टर के पास जाए. लेकिन अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं. एक मशहूर कैंसर के डॉक्टर ने बताया कि अगर लगातार थकान और कमजोरी है तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं इसलिए ऐसे मामलों में आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए. हालांकि यह जरूरी नहीं कि थकान कैंसर का ही संकेत हो. हजारों अन्य कारणों से भी शरीर में थकान हो सकती है लेकिन थकान भी कैंसर की एक वजह हो सकती है, इसलिए अगर थकान बराबर या लगातार हो रही है तो डॉक्टर से जरूर दिखाना चाहिए. ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. टिम ट्यूटान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर बताया है कि 5 इतने मामूली संकेत शरीर में नजर आएंगे कि लगेगा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है लेकिन ये संकेत कैंसर के भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर शुरुआत में डॉक्टर के पास चले जाएं और टेस्ट करा के पता लगा लिया जाए तो कैंसर की बीमारी को आसानी से मात दे सकते हैं.

कैंसर के 5 मामूली संकेत

1. वजन कम-टीओआई ने डॉ. टिम ट्यूटान के हवाले से बताया है कि अगर शरीर का वजन अचानक से तेजी से गिरने लगे तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. अगर आप डायटिंग पर नहीं है, वजन कम करने के लिए कुछ अतिरिक्त नहीं कर रहे हैं और सब कुछ पहले ही जैसा है तो इसका मतलब है कि यह कैंसर हो सकता है. ऐसे मामलों में बिना देरी किए डॉक्टर से दिखाएं.

2. हमेशा थका हुआ महसूस होना-डॉ. टिम कहते हैं कि अगर आप हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं. हमेशा लगता है कि आपकी नींद पूरी नहीं हुई, पूरा शरीर हॉच-पॉच लगता है, हमेशा लेटने का मन हो तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं. अगर यह कभी-कभार होता है तो यह तनाव और बहुत ज्यादा परिश्रम के कारण हो सकता है लेकिन अगर यह लगातार हो तो इसका मतलब है कि यह कैंसर हो सकता है.

3. रात में पसीना आना और बुखार-अगर रात में बिना वजह पसीना आए चाहे आप पंखा या एसी में ही क्यों न सोए हों तो यह भी कैंसर की निशानी हो सकती है. कुछ इंफेक्शन में भी रात को पसीना और बुखार होता है लेकिन अगर इंफेक्शन नहीं है या और कोई परेशानी नहीं है तो यह भी कैंसर हो सकता है.

4. शरीर में गांठ-शरीर में कुछ जगहों पर मस्सा या गांठ निकल जाए तो कुछ लोग इसे शुभ भी मानने लगते हैं. वास्तव में अंडरआर्म्स, छाती, गर्दन आदि में कुछ गांठ निकल जाए तो यह कैंसर की निशानी भी हो सकती है. हालांकि ज्यादातर हांठ या मस्सा बिनायन या नॉन-कैंसरस होता है लेकिन कुछ मामलों में यह कैंसर भी हो सकता है.

5. मलद्वार से ब्लीडिंग-रेक्टल ब्लीडिंग हमेशा बवासीर नहीं होता. यह कभी-कभी रेक्टल कैंसर भी हो सकता है.आजकल युवाओं में भी रेक्टल कैंसर हो सकता है. हालांकि ये सारे संकेत अन्य बीमारियों के भी लक्षण हैं लेकिन कैंसर में भी ये संकेत दिखते हैं. इसलिए ऐसे मामलों में देरी नहीं करना चाहिए. इससे कैंसर के इलाज में बारी परेशानी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-5 बदगुमान चीजें ज्यादा खाएंगे तो हड्डियां हो जाएंगी क्षणभंगुर, कब फ्रेक्चर हो जाएगा पता भी नहीं चलेगा, अभी से बना लें दूरी

इसे भी पढ़ें-कहीं आप तो नहीं करते ज्यादा एंटीबायोटिक का इस्तेमाल, अचानक सुनने की क्षमता हो सकती है खत्म, रिसर्च में बड़ा दावा

[ad_2]

Source link