Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeWorldडोनाल्ड ट्रम्प को क्यों मारना चाहता है ईरान का टॉप कमांडर

डोनाल्ड ट्रम्प को क्यों मारना चाहता है ईरान का टॉप कमांडर


हाइलाइट्स

ईरान के शीर्ष कमांडर ने डोनाल्ड ट्रम्प को खत्म करने के संकल्प दोहराया है.
ईरान ट्रम्प से अपने पूर्व सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेना चाहता है.
ईरान-अमेरिका संबंध बहुत खराब होने के लिए ईरान ट्रम्प को ही जिम्मेदार मानता है.

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीजादेह ने कहा है कि वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) को मार देंगें, जो में जनवरी 2021 से पहले राष्ट्रपति पद थे. वैसे तो यह बयान बिलकुल नया नहीं हैं. लेकिन इस बार यह ऐसे समय पर आया है जब ईरान ने अपनी नई क्रूज मिसाइल (New Cruise Missile of  Iran)  विकसित कर ली है जिसकी रेंज 1650 किलोमीटर है ट्रम्प को मारने का इरादा उनके शासनकाल में लिए गए ईरान के खिलाफ लिए गए फैसले और 2020 में बगदाद मे ड्रोन हमले में मारे शीर्ष सैन्य कमांडर (Top Iranian Military commander death in drone Attack) की मौत का बदला लेने के लिए है.

बदल रहे हैं हालात
रूस यूक्रेन युद्ध के बाद बदले भूरजानैतिक समीकरणों ने ईरान को रूस को साथ ला दिया है. ऐसे में मिसाइल का विकास अमेरिका की टेंशन बढ़ा सकता है जबकि ईरान रूस को पहले ही अपने ड्रोन दे चुका है जिनकी वजह से यूक्रेन में काफी तबाही भी हुई है. वहीं रूस भी ईरान का काफी सैन्य सहायता देकर उसे मजबूती दे सकता है और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का असर कम कर सकता है.

फिर दोहराया है इरादा
ईरान बार बार अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की बात कहता है जो इस बार फिर हाजीजादेह ने दोहराई है.  हाजीजादेह ने कहा कि ईरान का इरादा “बेचारे सैनिकों” का मारने का नहीं था जब उसने अमेरिका की अगुआई वाली सेना पर ईराक में हमला किया था. यह हमला 2020 सुलेमानी की मौत के बाद बैलेस्टिक मिसाइल से किया गया था.

तो ट्रम्प को मारने की धमकी क्यों
ईरान सुलेमानी की मौत और पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए उस पर प्रतिबंध से लेकर ईरान की न्यूक्लियर डील को खत्म करने के लिए ट्रम्प को जिम्मेदार मानता है. ट्रम्प जनवरी 2017 से लेकर जनवरी 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे जिस दौरान ईरान और अमेरिका के संबंध बहुत ही ज्यादा खराब होते चले गए थे जिसके बाद से प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था खराब होती चली गई है.

ईरान (Iran) के नेता बार बार अपने पूर्व सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की बात करते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

टीवी इंटरव्यू में मिसाइल फुटेज के साथ
हाजीजादेह ने स्टेट टीवी को दिए बयान में बताया कि उनकी नई क्रूज मिसाइल की रेंज 1650 किलोमीटर है और यह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की हथियारों के जखिरे में शामिल कर ली गई है. शो में पावेह नाम की क्रूज मिसाइल की पहली फुटेज दिखाई गई थी. इसी टेलीविजन इंटरव्यू में हाजीजादेह ने ट्रम्प को मारने की बात भी दोहराई थी.

यह भी पढ़ें: 1 Year of Ukraine War: असल में पश्चिमी देशों और रूस के बीच हो रही है जंग

किस किस को मारने की चाहत
इंटरव्यू में हाजीजादेह ने कहा, “अल्लाह की मर्जी से हम ट्रम्प, (पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक) पोमपियो को मारना चाहते हैं.” उसने आगे कहा कि उन सैन्य कमांडरों को मरना चाहिए जिन्होंने सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था. ईरान की नेता हर मौके पर सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प दोहराते रहते हैं.

World, USA, Iran, Russia Ukraine war, Research, Donald Trump, Cruise Missile, Russia,

डोनाल्ड ट्रम्प ने ही ईरान (Iran) से न्यूक्लियर डील खत्म कर दी थी . (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

ईरान अमेरिका संबंध
ईरान अमेरिका के संबंध कई दशकों से अच्छे नहीं चल रहे हैं. ट्रम्प शासन काल से पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए यूरोप-अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील कराई थी जिसे ट्रम्प ने खत्म कर दिया था और ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके बाद सुलेमानी की हत्या ने हालात और खराब दिए  जिसके बाद ईरान ट्रम्प को इस सब के लिए जिम्मेदार मानता है.

यह भी पढ़ें: क्या ईरान और चीन की जुगलबंदी से चिंचित होने की जरूरत है?

ट्रम्प के ईरान पर कठोर प्रतिबंध लगाने के बाद ही ईरान ने परमाणु बम बनाने पर काम तेज कर उसे बना भी लिया था और रूस यूक्रेन युद्ध में ईरान ने रूस को अपने खतरनाक ड्रोन भी दिए थे. इतना ही नहीं हाल ही में ईरान ने रूस से समझौता किया है जिससे अब रूस में ही ऐसे ड्रोन भारी संख्या में निर्मित हो सकेंगे. इससे अमेरिका की चिंताएं बहुत बढ़ गई हैं.

Tags: Donald Trump, Iran, Research, Russia ukraine war, USA, World



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments