Home Life Style डोसा, इडली, सैंडविच….इस होटल में मिल रहा संडे स्पेशल ऑफर, मात्र 250 रुपए में उठाएं अनलिमिटेड बुफे का लुत्फ

डोसा, इडली, सैंडविच….इस होटल में मिल रहा संडे स्पेशल ऑफर, मात्र 250 रुपए में उठाएं अनलिमिटेड बुफे का लुत्फ

0
डोसा, इडली, सैंडविच….इस होटल में मिल रहा संडे स्पेशल ऑफर, मात्र 250 रुपए में उठाएं अनलिमिटेड बुफे का लुत्फ

[ad_1]

आकाश कुमार/जमशेदपुर. संडे का दिन है और विशेष खाने की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.संडे को फंडे बनाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के विशेष व्यंजन बनाते हैं, क्योंकि संडे छुट्टी का दिन होता है इसीलिए खास खाने से इसे और खास बनाया जाता है. अगर आप जमशेदपुर में हैं और इस संडे परिवार वालों के साथ लजीज व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं वह भी सस्ते दामों में…तो यह आर्टिकल एक बार पढ़ लें.

दरअसल, आपको किफायती दामों में अनलिमिटेड खाना मिलेगा जमशेदपुर के बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित होटल टाइम आउट में. जहां हर संडे 9:00 बजे से 11:00 बजे तक बुफे लगता है. यहां 10 से 12 प्रकार का अनलिमिटेड खाना परोसे जाते हैं और एक प्लेट की कीमत मात्र 250 रुपए है.

12 तरह के व्यंजन, वह भी अनलिमिटेड
इस बुफे में आपको 10 से 12 तरह के व्यंजन मिलेंगे. जिसमें इडली ,वडा, कचौड़ी, सब्जी, छोला भटूरा ,उपमा, पोहा ,वर्मी चिल्ली, उपमा, मिनी समोसा, वर्मी चिल्ली कटलेट, केसरिया जलेबी, सैंडविच, डोसा, छाछ उपलब्ध रहते हैं. होटल के मैनेजर राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जमशेदपुर के लोग अक्सर संडे का इंतजार करते हैं, ताकि अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर अनलिमिटेड बफेट इंजॉय कर सकें. उन्होंने आगे बताया बुफे की कीमत यहां मात्र 250 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है, होटल में बफेट के अलावा आपको हर प्रकार के वेज व्यंजन मिलेंगे. साथी यह बुफे पूरी तरह अनलिमिटेड है.यानी लोग एक प्लेट में जितना चाहे और जितनी बार चाहे लेकर खा सकते हैं.

सस्ते में मिल जाते हैं ढेर सारे व्यंजन
बुफे इंजॉय करने आए आकांक्षा और उनके दोस्तों ने बताया कि यह काफी अलग और बेहतरीन कॉन्सेप्ट जमशेदपुर वासियों के लिए आया है. लोग सारे कंफ्यूजन से दूर अपने मनपसंदिता आइटम अनलिमिटेड खा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर काफी सस्ते दामों में आपको तरह-तरह के व्यंजन टेस्ट करने को मिलते हैं. यहां पर तीन-चार दोस्त आसानी से 600- 700 रुपए में ही पेट भर के पार्टी कर सकते हैं.

Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

[ad_2]

Source link