Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeLife Styleडोसा खाने के शौकीन हैं? दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, साउथ...

डोसा खाने के शौकीन हैं? दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, साउथ इंडियन डिश की भरमार; सबकुछ पॉकेट फ्रेंडली


आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. खाने के शौकीन लोगों को हमेशा कम पैसों में अच्छे खाने की तलाश रहती है. भारत के अलग-अलग प्रदेशों के लोग दिल्ली में घूमने आते हैं. ऐसे में छोटे भटूरे का तो लुत्‍फ हर कोई उठाता है, लेकिन गरमागरम डोसा का नाम सामने आ जाए तो बात ही कुछ और है. चलिए आज हम आपको दिल्ली की एसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर लजीज स्वाद वाली साउथ इंडियन डिश देखते ही लोगों की भूख कई गुना बढ़ जाती है.

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में श्री मीनाक्षी डोसाई के नाम एक दुकान काफी मशहूर है.इस दुकान के संचालक हरी ने बताया कि रेस्टोरेंट 17 सालों से चल रहा है. इस रेस्टोरेंट पर आपको इडली, डोसा, मेदु वड़ा, उत्तपम और स्पेशल मसाला डोसा मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में आपको साउथ इंडियन के साथ चाइनीज नूडल्स भी मिल जाएंगे. दुकान संचालक हरी ने बताया कि दुकान सबसे फेमस और स्पेशल डिश मसाला डोसा है. इसकी कीमत मात्र 90 रुपये है. मैसूर मसाला डोसा 120 रुपये में और पनीर मसाला डोसा 150 रुपये में मिल जाएगा. जबकि रवा पनीर डोसा 160 रुपये में मिल जाएगा. इडली और बड़ा आपको 70 रुपये की प्लेट मिल जाएगी. यह दुकान सप्ताह में सातों दिन खुली रहती है.

जानें टाइम और लोकेशन
श्री मीनाक्षी डोसाई की दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है.

.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 09:18 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments