Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeNationalढाका की इमारत में विस्फोट से 14 की मौत, नीतीश फिर छोड़ने...

ढाका की इमारत में विस्फोट से 14 की मौत, नीतीश फिर छोड़ने लगे लालू का हाथ? टॉप-5 न्यूज


ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक इमारत में बड़ा विस्फोट हुआ है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मंगलवार को यह धमाका ढाका में भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। वहीं, राहुल गांधी लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं। उन्होंने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नाम के संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि भारत में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है। राहुल के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें…

ढाका की एक इमारत में विस्फोट; 11 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक इमारत में विस्फोट की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह धमाका ढाका में भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। यह विस्फोट क्यों हुआ, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…

नीतीश फिर छोड़ने लगे लालू का हाथ?

साथ चले सात महीने भी नहीं हुए कि बिहार के महागठबंधन से ऐसे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू का नेतृत्व इस समय जॉब फॉर लैंड केस में सीबीआई की पूछताछ का सामना कर रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के परिवार से हाथ छुड़ाता दिख रहा है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब पांच घंटे की सीबीआई पूछताछ के बाद मंगलवार को लालू यादव से भी पूछताछ हो गई है, लेकिन अब तक सीबीआई के एक्शन पर जेडीयू से कोई रिएक्शन नहीं आया है। पढ़ें पूरी खबर…

US-यूरोप के दखल की बात कर राहुल ने की गलती?

राहुल गांधी लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं। उन्होंने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नाम के संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि भारत में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है। यही नहीं उन्होंने इस दौरान कहा था कि यूरोप और अमेरिका लोकतंत्र के चैंपियन बनते हैं, लेकिन भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है और ये चुपचाप बैठे हैं। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और भाजपा ने उन पर तीखा हमला बोला है। पढ़ें पूरी खबर…

होलिका दहन आज, जानिए शुभ मुहूर्त

वसुधैव कुटुंबकम की भावना से ओतप्रोत भारतीय समाज अपने अंदर आपसी भाईचारे की भावना को भावना को धारण करते हुए अबीर, गुलाल लगाकर तथा रंगों से सराबोर करके पुराने नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए वर्ष के श्रेष्ठ दिन रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में भद्रा से मुक्त पूर्णिमा तिथि में होलिका जलाई जाती है । तत्पश्चात रंगोत्सव का पर्व आरंभ होता है। पढ़ें पूरी खबर…

रेड लाइन पार ना करे US, चीन की ताइवान पर धमकी

अमेरिका और चीन के बीच संबंध सामान्य नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्री क्विन गैंग अमेरिका पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चीन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मिलिट्री ब्लॉक्स बनाकर चीन को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं, चीनी विदेश मंत्री ने ताइवान में रेड लाइन क्रॉस करने को लेकर अमेरिका को चेतावनी भी दी है। उन्होंने बिना अमेरिका का नाम लिए अज्ञात शक्ति को यूक्रेन में युद्ध भड़काकर क्षेत्रीय ताकत हासिल करने का भी आरोप लगाया। पिछले साल चीन के विदेश मंत्री का पद संभालने वाले क्विन चीन की सालाना संसदीय बैठक से इतर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments