[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android के नए वर्जन का पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया है। दो डिवेलपर प्रिव्यूज रिलीज करने के बाद गूगल ने आखिरकार Android 14 का पब्लिक बीटा 1 अपडेट रिलीज किया है, जिसे ढेरों स्मार्टफोन यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं और यह डिवेलपर्स तक ही सीमित नहीं है। करीब 2.15GB साइज वाले इस अपडेट की सिस्टम इमेज डाउनलोड कर इसे मैन्युअली फ्लैश किया जा सकता है।
गूगल की ओर से शेयर की गई टाइमलाइन के मुताबिक, Android 14 अगले दो महीनों तक बीटा फेज में रहेगा, जिस दौरान इसमें मौजूद बग्स और खामियों को फिक्स किया जाएगा। इसके बाद जून-जुलाई महीनों में यह OS स्टेबलाइज हो जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स अगस्त, 2023 तक Android 14 का फाइनल स्टेबल बिल्ड मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल बीटा अपडेट इंस्टॉल करने का विकल्प Pixel 4a और इसके बाद लॉन्च Google Pixel डिवाइसेज को मिल रहा है।
Android 14 में शामिल किए गए ये नए फीचर्स
एंड्रॉयड डिवेलपर ने अपने ब्लॉग में बताया है कि Android 14 के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स को मोबाइल डिवाइसेज का हिस्सा बनाया है, जिनमें स्मार्ट सिस्टम UI शामिल है। इस यूजर्स इंटरफेस में एक नया बैक ऐरो, बेहतर सिस्टम शेयरशीट और ग्राफिक्स से जुड़ी बेहतर क्षमताएं शामिल हैं। यह अपडेट नए पर्सनलाइजेशन फीचर्स भी लाया है, जिनमें पर-ऐप लैंग्वेज प्रिफरेंस और बेहतर प्राइवेसी सेटिंग्स भी शामिल हैं।
आ गया नया Android 14, यहां देखें फीचर्स की लिस्ट; आपको कब मिलेगा अपडेट?
अगले दो महीनों में रिलीज होने वाले बीटा बिल्ड्स में गूगल Android 14 में और भी नए फीचर्स शामिल कर सकती है। आपको बता दें, शुरुआती डिवेलपर प्रिव्यू केवल ऐप डिवेलपर्स के लिए रिलीज किया जाता है, जिससे वे अपनी ऐप्स को नए मोबाइल OS वर्जन के लिए ऑप्टिमाइज्ड कर सकें। इसके बाद पब्लिक बीटा वर्जन आम यूजर्स के लिए रिलीज किया जाता है, जो टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं। हालांकि, इसे प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल ना करें क्योंकि इसमें कई खामियां और बग्स मौजूद होना तय है।
इन स्मार्टफोन्स के लिए आया है अपडेट
अगर आपके पास नीचे दिख रही लिस्ट में से कोई फोन है तो आप लेटेस्ट Android 14 पब्लिक बीटा 1 अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
– Pixel 4a
– Pixel 5a
– Pixel 5
– Pixel 6a
– Pixel 6
– Pixel 6 Pro
– Pixel 7
– Pixel 7 Pro
सभी Android यूजर्स को मिलेंगे ये 6 नए फीचर्स, लिस्ट देखकर खुश हो जाएंगे आप
यूजर्स अपने डिवाइस को पिक्सल प्रोग्राम में इनरोल करते हुए लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास पिक्सल स्मार्टफोन नहीं है तो आप पुराने स्मार्टफोन में वर्चुअल डिवाइस सेटअप करते हुए नए फीचर्स ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा जेनरिक सिस्टम इमेज (GSI) डाउनलोड करने और उन्हें वनप्लस, शाओमी, ऑनर और आसुस के डिवाइसेज में फ्लैश करने का विकल्प भी है लेकिन ऐसा करते वक्त कई दिक्कतें आ सकती हैं।
[ad_2]
Source link