
[ad_1]
Last Updated:
Raipur Momos Junction: रायपुर के एमजी रोड पर स्थित ‘मोमो जंक्शन’ कम समय में शहर का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड स्पॉट बन गया है. तंदूरी, कुरकुरे और गार्लिक मोमोज की जबरदस्त मांग है. शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक खुलने वाल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रायपुर के एमजी रोड पर मोमो जंक्शन लोकप्रिय हुआ.
- तंदूरी और कुरकुरे मोमोज की सबसे अधिक मांग.
- दुकान की बिक्री रोज़ 5000 से ₹6000 तक होती है.
रायपुर. राजधानी का एमजी रोड जहां एक ओर खरीदारी और रौनक के लिए जाना जाता है. वहीं अब यह क्षेत्र स्वाद के शौकीनों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है. मंजू ममता रेस्टोरेंट के बगल में स्थित ‘मोमो जंक्शन’ नामक दुकान ने कम समय में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है. ढाई साल पहले शुरू हुई इस दुकान के खास मोमोज ने रायपुरवासियों के स्वाद में खास जगह बना ली है.
यहां के मोमोज की कीमतें भी कस्टमर के लिए पॉकेट फ्रेंडली है. यहां तंदूरी मोमोज 80 रुपए प्रति प्लेट, कुरकुरे मोमोज 100 रुपए प्रति प्लेट, गार्लिक मोमोज 110 रुपए प्रति प्लेट, पनीर चिल्ली 150 रुपए प्रति प्लेट की दर पर मिलती है. दुकान हर दिन शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक खुली रहती है. संदीप बताते हैं कि सुबह से ही मोमोज की तैयारी शुरू हो जाती है ताकि शाम को ग्राहकों को ताजे व गर्मागरम मोमोज परोसे जा सकें.
एमजी रोड की नाइट चौपाटी रायपुर के प्रमुख फूड हब्स में गिनी जाती है. वीआईपी से लेकर आम लोगों तक, हर वर्ग के लोग यहां खाने आते हैं. संदीप का कहना है कि एक दिन में औसतन 5000 से 6000 रुपए तक की बिक्री हो जाती है. त्योहारों और वीकेंड पर बिक्री का यह आंकड़ा और बढ़ जाता है.
ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा भी उपलब्ध
अगर ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच सकते, तो भी वे जोमैटो के माध्यम से मोमो जंक्शन के स्वादिष्ट मोमोज का आनंद घर बैठे ले सकते हैं. इसके अलावा, ऑर्डर या जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9801834354 पर संपर्क किया जा सकता है. रायपुर के स्ट्रीट फूड लवर्स के बीच मोमो जंक्शन तेजी से पहचान बना रहा है. स्वाद, सफाई और संतुलित कीमतों के साथ यह दुकान युवाओं से लेकर परिवारों तक सभी की पसंद बन गई है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें
[ad_2]
Source link