[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगर आप अच्छा, बड़ा और सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। Amazon ने भारत में ग्राहकों के लिए फैब टीवी फेस्ट सेल शुरू की हुई है। इस सेल में सैमसंग, वनप्लस, सोनी, रेडमी और एसर जैसे कई ब्राडेंड टीवी पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन की ये सेल 26 जून को खत्म हो जाएगी। अमेजन सेल में 43 इंच स्मार्ट टीवी को 20,000 से कम में बेचा जा रहा है। सेल में अमेजन एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई से लेनदेन पर 10% तत्काल छूट दे रहा है। यहां हम आपको सेल में 20,000 से कम में मिलने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं:
खुलासा! JioPhone 5G की सामने आई Photo, कीमत, लॉन्च डेट और फीचर्स
Amazon Fab TV Fest सेल की बेस्ट डील
Redmi 43 inches Full HD Smart LED TV
Redmi LED TV टॉप फीचर्स के साथ आता है। इसमें 43 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन दी जा रही है। यह स्मार्ट टीवी डॉल्बी विजन और 30W के धकड़ डॉल्बी ऑडियो आउटपुट के साथ आ रही है। यह टीवी बेहतरीन एंटरटेनमेंट एक्सपेरेंस भी देती है। अमेजन सेल में ये टीवी 37% डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपए में बेच जा रहा है। इसके साथ ही टीवी पर 2000 रुपए कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 19,999 रुपए रह जाती है।
Acer 40 inches Advanced I Series Full HD Smart TV
43 इंच की स्क्रीन साइज वाली इस Acer Smart TV को खरीददारों के लिए 30 वॉट के साउंड के साथ पेश किया जाता है। यूं तो इसका एमआरपी 29,999 रुपए है, लेकिन Amazon Sale में इसे 40% डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
सबसे सस्ता प्लान: 151 रुपये में FREE मिल रहा Disney+ Hotstar और 8GB डेटा
Kodak 43 inches Bezel-Less 4K TV
कोडक के इस 43 इंच स्मार्ट टीवी को आप 43% डिस्काउंट के बाद 19,490 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी एमआरपी 33,999 रुपये है। कंपनी इस टीवी के साथ एक साल की वारंटी प्रदान कर रही है। 43 इंच की 4K Ultra HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह साउंड 40W आउटपुट प्रदान करता है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूयब को सपोर्ट करता है। इस टीवी में गूगल एसिस्टेंट और क्रॉमकास्ट इन बिल्ट है।
[ad_2]
Source link