Home Tech & Gadget तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा Vivo का यह दमदार फोन, अगले महीने होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा Vivo का यह दमदार फोन, अगले महीने होगा लॉन्च

0
तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा Vivo का यह दमदार फोन, अगले महीने होगा लॉन्च

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वीवो आजकल अपने नए स्मार्टफोन Vivo V29 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसी बीच यह फोन ब्लूटूथ SIG के डेटाबेस में दिखा है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर V2250 है। ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग में आने से यह लगभग तय माना जा रहा है कि फोन जुलाई के शुरुआती हफ्तों में मार्केट में लॉन्च हो सकता है। 6 जून को यह अपकमिंग फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा गया था। इसमें फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट ऑफर करने वाली है। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करेगा।

V29 Pro भी जल्द होगा लॉन्च 

इस फोन का मॉडल नंबर V2251 है। इसे भी कंपनी जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल में कन्फर्म किया था कि इस फोन में कर्व्ड एज के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले होगा और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन को कंपनी 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। 

प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

V29 लाइट में धांसू फीचर्स

वीवो V29 सीरीज में V29 लाइट 5G स्मार्टफोन भी आएगा। इसे चेक रिपब्लिक में लॉन्च किया जा चुका है। फोन में कंपनी 6.78 इंच का AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

अगले महीने आएंगे सैमसंग के धांसू फोल्डेबल फोन, नई वॉच की भी एंट्री

(Photo: revu)

[ad_2]

Source link