बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के लिए फिलहाल चीजें काफी अच्छी जा रही हैं क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई हैं। तब्बू की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 जहां 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी वहीं हाल ही में Drishyam 2 ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। लगातार कामयाबी की कई इबारतें लिखती चली जा रही तब्बू ने अपनी सक्सेस के बारे में कहा कि उनके पास इन इमोशन्स को बयां करने के लिए शब्द नही हैं।
बड़े प्रमोशन के बावजूद हिट हो गई यह फिल्म
52 वर्षीय एक्ट्रेस तब्बू ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने ऐसी कल्पना भी की होगी कि हमारी फिल्म यह आंकड़ा छू पाएगी। ऐसा नहीं है कि हमने फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर प्रमोट किया था। यह बस अपने आप में एक ब्रांड बन गई है।’ तब्बू ने कहा कि कैलकुलेशन्स के मामले में वह बहुत अच्छी नहीं हैं, वह फिल्म के बिजनेस को नहीं समझ पाती हैं, लोगों ने कई बार उनके सामने इस तरह की बातें कहीं कि फिल्म का ऑरिजनल वर्जन जब ओटीटी पर है तो कोई इस फिल्म को क्यों देखेगा।
‘फिल्में काफी हद तक किसी जुए की तरह हैं’
बता दें कि फिल्म Drishyam 2 का मलयालम में ऑरिजनल वर्जन 2021 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा चुका है। तब्बू ने इस बारे में कहा, ‘देखो जब तक फिल्म रिलीज नहीं होती, बंद मुट्ठी में होती है। मैं किसी भी फिल्म के बारे में कयास लगाने के मामले में बहुत बुरी हूं। कुछ तो है जो जादू की तरह चल गया और इसने सभी चर्चाओं और बयानों को किनारे कर दिया।’ तब्बू ने साफ कहा कि आप इन चीजों के बारे में कभी भी कैलकुलेशन नहीं बिठा सकते। इसी वजह से यह काफी हद तक किसी जुए की तरह है।
‘आप ऑडियंस का मूड प्रेडिक्ट नहीं कर सकते’
तब्बू ने कहा- प्रोड्यूसर्स पूरी तरह कॉन्फिडेंट थे कि फिल्म अच्छा करेगी, और मुझे उनकी समझ पर बहुत आश्चर्य होता है। आप ऑडियंस का मूड प्रेडिक्ट नहीं कर सकते, कि वो फिल्म देखने जाएंगे या नहीं। आप इन चीजों को नहीं समझ सकते हैं। क्योंकि इसमें बहुत सारे फैक्टर्स होते हैं। कोई भी एक चीज इसके लिए जिम्मेदार नहीं होती है। इसलिए कई बार इसे समझने की कोशिश करना भी बेकार लगता है।