Thursday, April 10, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentतब्बू ने फूलों के साथ कियारा आडवाणी को भेजा प्यार भरा...

तब्बू ने फूलों के साथ कियारा आडवाणी को भेजा प्यार भरा पैगाम, देख ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्टार हुई बेहद खुश


नई दिल्ली.2023 तब्बू (Tabu) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) के लिए बेहद शानदार साल रहा है. इन दोनों ने इस साल अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में अभिनय किया, जो इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. COVID-19 महामारी के बीच, इस कॉमेडी हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

अब तब्बू जहां फिल्म ‘भोला’ से एक बार दर्शकों पर छाने वाली हैं तो वहीं कियारा की ‘गोविंदा नाम मेरा’. इन्हीं सब के बीच कियारा ने ‘गोविंदा नाम मेरा’ के प्रमोशन के बीच तब्बू की तारीफें कीं. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तब्बू के प्यार भरे मैसेज का जिक्र किया है.

कियारा को तब्बू से मिला प्यारा मैसेज
कियारा आडवाणी ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें एक स्पेशल मैसेज के साथ गुलाबी और सफेद फूलों गुलदस्ता देखा जा सकता है. मैसेज में हार्ट इमोटिकॉन के साथ लिखा था, “डियर कियारा, आपको ढेर सारा प्यार और मेरी शुभकामनाएं- तब्बू.” कियारा ने इस मैसेज का जवाब देते हुए लिखा, ‘थैंक्यू @tabutiful ma’am. ये बहुत प्यारा है.”

 ‘गोविंदा नाम मेरा’ में कियारा
अब कियारा की आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की बात करें तो, इस फिल्म में वह पहली बार भूमि पेडनेकर और दूसरी बार विक्की कौशल के संग स्क्रीन शेयर की हैं. बता दें कि फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर से स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान द्वारा किया गया है और यह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले बनी है.

कियारा -सिद्धार्थ की शादी
आपको बता दें कि कियारा जहां एक के बाद फिल्में कर रही हैं. वहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी बहुत जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी करने वाली हैं. कपल 2023 में एक साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Tags: Entertainment news., Kiara Advani, Tabu



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments