ऐप पर पढ़ें
तमिलनाडु विधानसभा में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी ठहाके लगाने लगे। सदन में चर्चा के दौरान आईपीएल को लेकर हल्की-फुल्की बात छिड़ गई। दरअसल विपक्ष के नेता ने कहा कि खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उन्हें फ्री में आईपीएल का टिकट दिलवाना चाहिए। इसके जवाब में खेल मंत्री ने भी उसी अदाज में कहा कि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई सचिव जय शाह से बात करनी चाहिए क्योंकि वे उनके करीबी दोस्त अमित शाह के बेटे हैं।
दरअसल एआईएडीएमके विधायक एसपी वेलुमणि ने कहा कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच का टिकट सभी विधायकों को मुफ्त में मिलना चाहिए। एआईडीएमके के कार्यकाल के दौरान तब के खेल मंत्री केए सेनगोत्तियान ने सभी विधायकों को फ्री में टिकट बंटवाया था। लेकिन डीएमके सरकार में ऐसा नहीं किया गया।
इसपरे उदयानिधि ने कहा, चार साल में पहली बार ही यहां आईपीएल के मैच हो रहे हैं। मुझे नहीं पता कि एआईएडीएमके ने पहले किसको टिकट दिया था। वैसे आईपीएल तो बीसीसीआई करवाता है। जय शाह आपके करीबी दोस्त अमित शाह के बेटे हैं। वह बीसीसीआई के प्रमुख हैं। उनसे टिकट मांग लीजिए। अगर हम उनसे टिकट मांगेंगे तो वह हमारी बात नहीं सुनेंगे।