Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeNationalतमिलनाडु में खौफनाक घटना, पालतू डॉगी को नाम की बजाय 'कुत्ता' कहा...

तमिलनाडु में खौफनाक घटना, पालतू डॉगी को नाम की बजाय ‘कुत्ता’ कहा तो भड़का शख्स, पड़ोसी की हत्या की


मदुरै. तमिलनाडु के मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके में गुरुवार को एक 62 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपने पालतू कुत्ते को उसके वास्तविक नाम के बजाय “कुत्ता” कहा था. पुलिस के अनुसार, उनके रिश्तेदार और पड़ोसी रायप्पन को निर्मला फातिमा रानी और उनके बेटों डैनियल और विन्सेंट ने कई बार चेतावनी दी थी कि वे अपने पालतू जानवर को कुत्ते के रूप में नहीं पुकारें.

पुलिस ने बताया कि घटना उलागमपट्टियारकोट्टम के थाडिकोम्बु पुलिस थानांतर्गत हुई. निर्मला फातिमा रानी और उनके बेटे डेनियल और विन्सेंट, रहने वाले हैं. उन्होंने एक कुत्ता पाल रखा है. यदि उनके कुत्ते को कोई कुत्ता कहकर बुलाता है तो वह भड़क जाते हैं और कई बार यह विवाद का कारण बन जाता है. गुरुवार को उनके पड़ोसी 62 साल के रायप्पन अपने पोते के साथ अपने खेत पर थे. रायप्पन ने अपने पोते केल्विन को उनके पास के खेत में चल रहे पानी के पंप को बंद करने के लिए कहा. उन्होंने केल्विन से कहा कि वह अपने साथ एक छड़ी ले जाए क्योंकि वहां कुत्ता आ सकता है.

पुलिस के मुताबिक वहां पर पास में ही डेनियल मौजूद था और उसने रायप्पन की बात सुन ली. वह भड़क गया और गुस्से में आकर रायप्पन की छाती में मुक्का मारा और कहा कि कितनी बार कहा है कि उसे कुत्ता मत कहा करो. मुक्का पड़ते ही रायप्पन जमीन पर गिर पड़े, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.

रायप्पन की मौत के बाद डेनियल और उसका परिवार फरार हो गया. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने बताया कि इस मामले में फातिमा और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Madurai news, Tamilnadu news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments