Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeNationalतम‍िलनाडु में BJP को बड़ा झटका, IT व‍िंग के चीफ समेत 13...

तम‍िलनाडु में BJP को बड़ा झटका, IT व‍िंग के चीफ समेत 13 ने छोड़ी पार्टी, गठबंधन सहयोगी AIADMK में शाम‍िल


हाइलाइट्स

IT सेल के पूर्व प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार समेत 13 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
कुछ बड़े नेताओं के AIADMK में आने और कुछ बड़े नेताओं के BJP छोड़ने की संभावना
पार्टी छोड़ने वालों का सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से नहीं है लगाव

चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) दक्ष‍िण भारत में अपने कैडर को मजबूत करने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. संभवत: इस साल तम‍िलनाडु में व‍िधानसभा चुनाव होंगे और इससे पहले भाजपा अपनी पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है. लेक‍िन इससे ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

बुधवार को बीजेपी की चेन्‍नई वेस्‍ट इकाई के आईटी सेल (BJP IT Wing) के प्रमुख ओरथी अनबरासु और 12 अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ दी. इन सभी नेताओं ने भाजपा (BJP) के गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) को ज्वाइन क‍िया है.

इंड‍ियन एक्‍सप्रेस में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक पार्टी छोड़ने वाले आईटी सेल के नेताओं ने स्‍पष्ट किया कि वे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) में शामिल नहीं होंगे. वे लोग अपने ‘नेता’ और राज्य के आईटी सेल के पूर्व प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार के राजनीतिक कदम का अनुसरण करेंगे. कुमार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) में शामिल हो गए हैं.

उधर, तम‍िलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कोयम्‍बटूर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा क‍ि दूसरी या तीसरी पंक्ति के कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने के मुद्दे ने एक बड़ा आयाम ले लिया है और अन्य दल भाजपा के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

प्रदेश चीफ अन्नामलाई का यह भी कहना है क‍ि 3 माह बाद कुछ बड़े नेताओं के पार्टी में आने और कुछ बड़े नेताओं के बीजेपी छोड़ने की संभावना है. अन्नामलाई ने कहा कि वह सांसद या विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा में शामिल हुए थे.

Tags: AIADMK-BJP Alliance, BJP, Tamilnadu, Tamilnadu BJP



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments