
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अमृतपाल की तलाश आज चौथे दिन भी जारी है। पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि वह भेष बदलकर विदेश भागने की तैयारी में है। उधर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज गिरफ्तार हो सकते हैं। उन पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है। सुबह की टॉप 5 खबरें…
अमृतपाल की ढूंढ का आज चौथा दिन
वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह भेष बदल कर विदेश भाग सकता है। इसको देखते हुए अब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। अमृतपाल सिंह की पगड़ी के साथ और पगड़ी के बिना तस्वीरों सहित जरूरी इनपुट फील्ड इकाइयों को भेजे गए हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर जनरल को सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। पूरी खबर पढ़ें।
आज गिरफ्तार हो सकते हैं ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (donald trump arrest) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान की जांच के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा। वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। उधर, अमेरिका की वित्तीय राजधानी न्यूयॉर्क में सोमवार शाम को विरोध प्रदर्शन भी देखा गया। कुछ ट्रंप समर्थकों ने विरोध में भाग लिया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अगर ट्रंप बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का आह्वान करते हैं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें।
दिल्ली के बजट पर केजरीवाल और केंद्र में नई रार
दिल्ली के बजट के कुछ प्रावधानों पर केंद्र की आपत्ति के बाद इसे टाल दिया गया है। दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने के लिए मंगलवार का दिन तय था। बजट टलने से केंद्र और दिल्ली सरकार में नया टकराव शुरू हो गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है। इस पर एलजी कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने भी प्रतिक्रिया दी है। पूरी खबर पढ़ें।
इन राज्यों में अभी भिगोएगी बारिश, मौसम का हाल
इस बार फरवरी और मार्च की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि गरमी जल्दी शुरू हो जाएगी। हालांकि मौसम ने करवट ली और कई जगहों पर तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे चला गया। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में मंगलवार को भी बारिश होगी। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 23 मार्च से एक बार फिर से गरज-चमक के साथ बारिश शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ें।
कोरोना की चपेट में किरण खेर
कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन किरण खेर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अभिनेत्री ने खुद सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं इसलिए पिछले कुछ दिनों में जिस किसी ने भी मुझसे मुलाकात की थी वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।” बता दें, तीन साल पहले ही किरण खेर को ब्लड कैंसर हुआ था। पूरी खबर पढ़ें।
[ad_2]
Source link