Home National तहव्वुर राणा को मिली एक फोन कॉल की छूट, तिहाड़ से अमेरिका परिवार से करेगा बात

तहव्वुर राणा को मिली एक फोन कॉल की छूट, तिहाड़ से अमेरिका परिवार से करेगा बात

0
तहव्वुर राणा को मिली एक फोन कॉल की छूट, तिहाड़ से अमेरिका परिवार से करेगा बात

[ad_1]

Last Updated:

तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली की अदालत ने परिवार से एक बार फोन पर बात करने की इजाजत दी है. राणा 26/11 मुंबई हमले का आरोपी है और फिलहाल तिहाड़ जेल में है.

तहव्वुर राणा को मिली एक फोन कॉल की छूट, तिहाड़ से अमेरिका परिवार से करेगा बात

मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा एक बार परिवार से फोन पर बात कर सकता है. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • तहव्वुर राणा को परिवार से फोन पर बात की इजाजत मिली.
  • राणा की कॉल तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में होगी.
  • अदालत ने राणा की स्वास्थ्य रिपोर्ट 10 दिनों में मांगी.

नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली की एक अदालत ने बड़ी राहत दी है. अदालत ने राणा को अपने परिवार के सदस्यों से एक बार फोन पर बात करने की इजाजत दे दी है. हालांकि यह कॉल तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में और जेल नियमों के मुताबिक ही की जाएगी. सोमवार को विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने यह फैसला सुनाते हुए साफ किया कि यह छूट केवल एक बार के लिए दी गई है. साथ ही, उन्होंने जेल प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि 10 दिनों के भीतर राणा की स्वास्थ्य स्थिति पर एक नई रिपोर्ट पेश की जाए.

इतना ही नहीं, अदालत ने यह भी पूछा है कि क्या राणा को नियमित तौर पर फोन कॉल की अनुमति दी जानी चाहिए? इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है.

कौन है तहव्वुर राणा?

64 वर्षीय तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी है. उसे हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है. दरअसल, 4 अप्रैल को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उसे भारत लाया गया, जहां वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. राणा वही व्यक्ति है जिस पर 26/11 के मास्टरमाइंड डेविड हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के साथ मिलकर मुंबई हमलों की साजिश रचने का गंभीर आरोप है. बताया जाता है कि राणा ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) के साथ मिलकर मुंबई पर तीन दिन तक चले हमले की प्लानिंग की थी.

क्या हुआ था 26/11 को?

26 नवंबर 2008 की रात, पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते 10 आतंकी मुंबई में दाखिल हुए थे. उन्होंने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ताज होटल, ओबेरॉय होटल और यहूदी केंद्र पर हमला बोला था. इस हमले में 166 मासूम लोगों की जान चली गई थी और करीब 300 लोग घायल हुए थे. पूरी दुनिया ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी. अब जब तहव्वुर राणा भारत की जेल में है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत उसे सजा दिलाने के लिए आगे क्या कदम उठाता है.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

homenation

तहव्वुर राणा को मिली एक फोन कॉल की छूट, तिहाड़ से अमेरिका परिवार से करेगा बात

[ad_2]

Source link