
[ad_1]
हर कोई अपनी लाइफ में किसी ना किसी मुश्किल का सामना कर रहा है। ऐसे में सुबह आपके लिए नई उम्मीद लेकर आती है। अपने दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए और दिन को पॉजिटिव बनाने के लिए आप अपनों और दोस्तों को ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। ये खास मैसेज उनकी और आपकी लाइफ में यकीनन पॉजिटिविटी भर देंगे।
हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नहीं हैं,
यही रिश्तों की खूबसूरती है।
गुड मॉर्निंग
महत्व इंसान का नहीं,
उसके अच्छे स्वभाव का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है,
कोई जिंदगी भर साथ रह कर भी नहीं जीत पाता है।
गुड मॉर्निंग
जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है।
गुड मॉर्निंग
हाल पूछ लेने से,
कौन सा हाल ठीक हो जाता है।
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई अपना भी है।
गुड मॉर्निंग
परवाह, आदर और थोड़ा समय,
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हम से चाहते हैं।
गुड मॉर्निंग
उस लम्हे को बुरा मत कहो
जो आपको ठोकर पहुंचाता है,
बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
गुड मॉर्निंग
जिंदगी में दोस्ती नहीं
दोस्तों में जिंदगी होती है।
गुड मॉर्निंग
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
गुड मॉर्निंग
ताकत और पैसा जिंदगी के फल हैं,
परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: जब तक हार की परवाह करोगे…दिल को छू लेंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
[ad_2]
Source link