Home Business ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को दी मंजूरी, 2023 के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड डेट

ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को दी मंजूरी, 2023 के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड डेट

0
ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को दी मंजूरी, 2023 के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड डेट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

4.27 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी वैक्सफैब एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Vaxfab Enterprises Ltd) ने स्टॉक मार्केट में 31 अक्टूबर 2019 को डेब्यू किया था। कंपनी ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूटर्स का बिजनेस करती है। कंपनी अपने राइट्स इश्यू को लेकर खबरों में है। बता दें, इस राइट्स इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट नए साल के पहले सप्ताह में तय किया है। 

वैक्सफैब एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया, “बोर्ड में सदस्यों ने 6:1 के हिसाब से राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इस राइट्स इश्यू के लिए 3 जनवरी 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।”

आज स्टॉक मार्केट में डेब्यू कर सकती है कंपनी, निवेशकों को लग सकता है झटका!

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन – 

वैक्सफैब एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर कल यानी गुरुवार को 3.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 35.60 रुपये पर क्लोज हुए। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 171.43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों की कीमतों में 140.67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

निवेशकों के लिहाज से अच्छी बात ये है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने में भी 56.96 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले इंवेस्टर्स को 24.27 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। कंपनी का 52 वीक हाई 44.40 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 12.35 रुपये है। बता दें, सितंबर 2022 तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 0.78 प्रतिशत थी। 

[ad_2]

Source link