Home Life Style तिवारी जी की मैगी प्वाइंट का हर कोई दीवाना, स्वाद ऐसा कि ग्राहकों की लगती है भीड़

तिवारी जी की मैगी प्वाइंट का हर कोई दीवाना, स्वाद ऐसा कि ग्राहकों की लगती है भीड़

0
तिवारी जी की मैगी प्वाइंट का हर कोई दीवाना, स्वाद ऐसा कि ग्राहकों की लगती है भीड़

[ad_1]

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा यहां की खूबसूरत वादियों की वजह से भी जान जाती है और अब अपने खानपान की वजह से भी हलचल मचा रही है. अगर आप अल्मोड़ा घूमने के लिए आ रहे हैं और आप खाने के शौकीन है तो हम आपको एक ऐसी मैगी प्वाइंट के बारे में बताते हैं जहां पर आकर आप इसका स्वाद ले सकते हैं. इस मैगी का हर कोई दीवाना है. यहां पर दिन और शाम के वक्त लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है और इस जगह से सनसेट का बेहतरीन नजारा भी देखने को मिलता है.

अल्मोड़ा के शैल बैंड में है मैगी प्वाइंट और यहां की मैगी स्वाद जिसने एक बार चख लिया वह यहां की मैगी का दीवाना हो जाता है.  दुकान के स्वामी रमेश चंद तिवारी ने बताया कि यह दुकान करीब 36 साल पुरानी है. आज विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड यहां पर बनाए जा रहे हैं पर उनके वहां बनने वाली मैगी का हर कोई दीवाना है. यहां पर अल्मोड़ा के विभिन्न इलाकों से लोग मैगी खाने के लिए आते हैं. वर्तमान में यहां मोमो, थप्पा, सूप, बर्गर, चाऊमीन और राजमा चावल बनाते हैं.

मैगी प्वाइंट में आकर प्यार झलकता है
आयुष पांडे ने बताया कि वह पिछले कई साल से यहां पर आ रहे हैं और यहां की मैगी का स्वाद सबसे अलग है उन्होंने बताया कि दुकान स्वामी मैगी को बड़े प्यार से बनाते हैं. इसके अलावा इस मैगी में विभिन्न प्रकार के मसाले वह प्रयोग करते हैं और मैगी में बटर डालकर उसका स्वाद और भी दुगना हो जाता है.

पहले का और आपका स्वाद आज भी बरकरार
स्थानीय निवासी विकास चौहान ने बताया कि वह स्कूल टाइम से यहां पर आ रहे हैं. करीब 20 साल उन्हें यहां पर आते हुए हो गए हैं और आज भी वैसा ही मैगी का स्वाद बरकरार है. इसके अलावा यहां से दिखने वाला सनसेट का व्यू प्वाइंट और शहर से हटके होने की वजह से भी वह यहां पर आते हैं.

36 साल पुराना है मैगी प्वाइंट
दुकान स्वामी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले 36 साल से वह मैगी यहां पर बना रहे हैं और वर्तमान में विभिन्न तरीके के फास्ट फूड यहां पर बनाए जाते हैं पर सबसे ज्यादा यहां पर मैगी लोग खाने के लिए आते हैं. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी यहां पर आकर मैगी का आनंद उठाते हैं

Tags: Food 18, Local18

[ad_2]

Source link