Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNationalतिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा से 50 लाख की ठगी, हेल्थ...

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा से 50 लाख की ठगी, हेल्थ प्रोडक्ट के नाम फंसाया


नई दिल्ली. तिहाड़ जेल के एक सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा से हुई 50 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. अधिकारी ने इसको लेकर एक महिला पहलवान और उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार बॉडीबिल्डिंग के प्रति अपने समर्पण के लिए मशहूर तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का दावा है कि वह पेशेवर पहलवान रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया द्वारा घोटाले का शिकार हो गए हैं.

एफआईआर के अनुसार वर्ष 2021 में शर्मा डिस्कवरी चैनल पर एक रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर्स’ में दिखाई दिए, जहां उनकी मुलाकात रौनक गुलिया से हुई जो उसी शो में एक प्रतिभागी थी. अपनी शिकायत में शर्मा ने दावा किया कि शो में रौनक गुलिया ने खुद को एक परफॉर्मर और एक स्वास्थ्य प्रेमी बताया.

एफआईआर में कहा गया, ‘उन्होंने मुझे बताया कि उनके पति स्वास्थ्य उत्पाद उद्योग में एक स्थापित उद्यमी हैं. शो समाप्त होने के बाद हम लोग अपने घर लौट आए और फिटनेस में हमारी साझा रुचि के कारण फोन पर बातचीत करने लगे.’ उन्होंने आगे कहा, “मई 2022 में रौनक गुलिया ने मुझे अपने ब्रांड, ‘रैपिड न्यूट्रिशन’ के लॉन्च इवेंट में अपने पति अंकित गुलिया से मिलवाया, जहां रौनक गुलिया ने निर्देशक की भूमिका निभाई. जनवरी 2023 तक उन्होंने मुझे बताया कि उनके पति का व्यवसाय फल-फूल रहा है और पर्याप्त मुनाफा दे रहा है.”

दीपक ने एफआईआर में दावा किया, “उन्हें अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए कई ब्रांड बनाकर और विभिन्न आउटलेट स्थापित करके अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता थी. उन्होंने मुझे अपने उद्यम में लगभग 50 लाख रुपए का निवेश करने के लिए मना लिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके पति मुनाफे का 10-15 प्रतिशत देंगे, संभावित नुकसान में कोई हिस्सा नहीं होगा. इसके अलावा, उन्होंने मुझे उनकी कंपनी और ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए भी प्रेरित किया. प्रस्तावित विकल्पों से आकर्षित होकर मैंने 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ निवेश करने का फैसला किया.”

अधिकारी ने आगे कहा, ”रौनक गुलिया ने मुझे निवेश करने के लिए प्रेरित किया. मैं विजय पार्क यमुना विहार में विभिन्न लेनदेन सहित बैंक हस्तांतरण के माध्यम से 43 लाख रुपए और 8 लाख रुपए नकद का निवेश करने के लिए सहमत हुआ. गौरतलब है कि 2 मार्च 2023 को शाम करीब 7:30 बजे आरोपी व्यक्ति काली स्कॉर्पियो गाड़ी से यमुना विहार पहुंचा.”

उन्‍होंने कहा, ”अप्रैल 2023 में जब मैंने अपने निवेश किए गए धन की स्थिति के बारे में पूछताछ की तो मुझे पता चला कि दोनों व्यक्तियों ने मेरे खिलाफ धोखाधड़ी की साजिश रची थी. उन्होंने अपने प्रस्ताव के बहाने मेरे पैसे ठग लिए थे. यह पता चला है कि कई अन्य लोग भी इसी धोखाधड़ी का शिकार हुए थे. कार्रवाई करने को लेकर उन्होंने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी, जिसमें मेरी जान को खतरा भी शामिल है.”

उन्होंने आगे कहा, ”विवाहित जोड़े ने एक आपराधिक साजिश रची. उन्होंने मुझे मेरी मेहनत की कमाई का निवेश करने के लिए उकसाया. इसके बाद उनके असली इरादे स्पष्ट हो गए. उन्होंने निर्दोष व्यक्तियों को धोखा दिया. उन्होंने जानबूझकर वादा किए गए मुनाफे के साथ-साथ निवेश की गई रकम वापस करने से भी मना किया.” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार को मधु विहार पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.

Tags: Delhi police, Tihar jail



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments