Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNationalतीन दिन में 20 लाख न देने पर हत्‍या की धमकी, गोरखपुर में...

तीन दिन में 20 लाख न देने पर हत्‍या की धमकी, गोरखपुर में लेडी डॉक्‍टर को चिट्ठी भेज मांगी रंगदारी 


Extortion demanded from lady doctor: गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हास्पिटल में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ. रोली पुरवार से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने डॉक्टर को मंगलवार को एक चिट्ठी भेजी है और तीन दिन में पैसा देने को कहा है। पैसा न मिलने पर हत्या की धमकी दी है। चिट्ठी मिलने के बाद महिला चिकित्सक दहशत में हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर चिट्ठी की जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर शहर के मेडिकल कालेज रोड निवासिनी डा. रोली पुरवार बड़हलगंज के दुर्गावती हास्पिटल में महिला चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। वह रोजाना गोरखपुर से बड़हलगंज आती-जाती हैं। मंगलवार को जब वह मरीज देख रहीं थीं तभी रजिस्टर्ड डाक से उनके पास चिट्ठी पहुंची। चिट्ठी पढ़ते ही वह घबरा गईं। उन्होंने इसकी जानकारी हास्पिटल संचालक डा. मनोज यादव को दी। जांच पर पता चला कि यह चिट्ठी गोला बाजार पोस्ट आफिस से 25 सितंबर को रजिस्ट्री की गई थी। चिट्ठी में तीन दिन के अंदर बीस लाख रुपये देने को कहा गया है। पैसा न देने पर हत्या की धमकी दी है।

डॉ. पुरवार ने इस घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल कल्यान सिंह सागर ने कहा कि डॉक्टर ने तहरीर दी है। पत्र पर धमकी देने वाले ने अपना नाम खुर्शीद, नदीम वार्ड नम्बर सात बड़ी मस्जिद गोला बाजार लिखा है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व भी हास्पिटल के संचालक सर्जन डा. मनोज यादव को भी दो बार फिरौती की धमकी मिल चुकी है। जिसपर तत्कालीन प्रशासन ने उनको सुरक्षा मुहैया कराई थी।

गोरखपुर में पहले भी डॉक्‍टरों में फैला था डर 

गोरखपुर में छह साल पहले तक रंगदारी को लेकर डॉक्टर-इंजीनियर और व्यापारियों में आतंक था। इस आतंक का नाम चंदन सिंह था पर वर्तमान में चंदन जेल में है। वहीं इस कड़ी में इक्का-दुक्का अन्य बदमाशों का नाम भी सामने आता रहा और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करती रही। एक साल से किसी डॉक्टर से रंगदारी का मामला सामने नहीं आया था। इससे पूर्व झंगहा के गोबड़ौर चौराहे पर क्लीनिक चलाने वाले डॉ. संतराज गुप्ता से बदमाशों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। खुलासा हुआ तो पता चला कि डॉक्टर के साढ़ू ने दो साथियों संग वारदात की थी। वहीं 16 फरवरी 2021 को गुलरिहा केमौसम वैज्ञानिक नलनिश चौधरी से चार लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी में तीन की जान भी जा चुकी है।

नहीं लगा है सीसीटीवी

जिस कटरा में पोस्ट आफिस है वहां पोस्ट आफिस के साथ ही किसी भी दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। पुलिस पास के एक दुकान की सीसीटीवी से पड़ताल में जुटी है।

डॉक्टरों में दहशत का माहौल

चिकित्सिका को धमकी भरा पत्र मिलने से बड़हलगंज के चिकित्सकों में दहशत का माहौल है। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चिट्ठी में लिखे नाम और पते के आधार पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

तह तक पहुंचेगी पुलिस

महिला चिकित्सक डॉ. रोली पुरवार से रंगदारी मांगने के मामले में उन्हें सुरक्षा देने के साथ ही घटना की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की दो टीमें लगी हैं। गोला पोस्ट ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से जल्द ही आरोपित को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

वहीं आरोपित ने अपनी चिट्ठी में जिस जगह का पता दिया है वहां की आबादी दो हजार से ज्यादा है। लोगों ने खुर्शीद व नदीम कॉमन नाम बताया है। खुर्शीद नाम के दो लोगों के बारे में जानकारी मिली है पर उनमें से एक बाहर है। जबकि दूसरे की जांच की जा रही है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में दो टीमें काम कर रही हैं।

एक टीम सीसीटीवी की निगरानी करने के साथ खुर्शीद और नदीम नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है जबकि दूसरी टीम डॉक्टर रोली और हास्पिटल संचालक डॉ. मनोज यादव से जुड़े विवादों की गहराई से जांच कर रही है। डा. रोली से पहले डा. मनोज को भी दो बार रंगदारी के लिए धमकी मिल चुकी है। मेडिकल कालेज रोड निवासिनी डा. रोली पुरवार शहर से ही बड़हलगंज के दुर्गावती हास्पिटल आती हैं और मरीज देख लौट आती हैं। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

इस नाम के युुवकों से हो रही पूछताछ

पुलिस टीम ने खुर्शीद और नदीम नाम के सभी युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल यह दोनों कामन नाम है लिहाजा जहां का पता चिट्ठी पर लिखा है उसके अलावा गोला कस्बे में भी इस नाम का अगर कोई व्यक्ति है तो पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है और पूछताछ के लिए बुला रही है।

क्‍या बोले एसएसपी

एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने कहा कि महिला चिकित्सक को चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांगने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों की तलाश और पूरे प्रकरण की छानबीन को एसपी साउथ के निर्देशन में दो टीमें काम कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से पड़ताल जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments