ऐप पर पढ़ें
भारतीय मार्केट से लंबे वक्त तक गायब रहे चाइनीज ब्रैंड Honor ने दमदार वापसी के लिए पूरे 3 साल बाद अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी की कोशिश सभी मौजूदा बड़े मार्केट प्लेयर्स को टक्कर देने की है और यही वजह है कि कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है। नए Honor 90 5G को 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।
ऑनर के नए स्मार्टफोन को ग्राहक भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे। इस डिवाइस में मिलने वाले 50MP सेल्फी कैमरा में ढेरों मजेदार AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी इस बात पर जोर दे रही है कि Honor 90 5G का डिस्प्ले आंखों के लिए सबसे सुरक्षित है। कंपनी की कोशिश कैमरा, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस सभी मामलों में बाकी ब्रैंड्स को टक्कर देने और पीछे छोड़ने की है। भारतीय मार्केट में वापसी के लिए ऑनर जल्द ही और भी नए फोन्स लॉन्च कर सकता है।
15 हजार रुपये से कम में बेस्ट टैबलेट लाया Honor, मिलेगी 8GB रैम और 120Hz डिस्प्ले
इतनी रखी गई Honor 90 5G की कीमत
भारतीय मार्केट में Honor 90 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है, जिसे ऑफर्स के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं दूसरे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 39,999 रुपये के बजाय ऑफर्स के साथ 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी पुराने फोन के बदले मिलने वाला है।
डिवाइस की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। इसपर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ 5000 रुपये कीमत के वायरलेस TWS इयरबड्स फ्री मिलेंगे। कंपनी 30 दिन तक फोन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है और इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी दिया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शंस- एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।
सारे रिकॉर्ड ध्वस्त! 16GB या 24GB रैम काफी नहीं? जल्द आएगा 32GB रैम वाला फोन
ऐसे हैं Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइस में ऑनर ने 6.7 इंच का 1.5K क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 1600nits की पीक ब्राइटनेस और 3840 PWM डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके चलते इसे आंखों के लिए सबसे सुरक्षित फोन कहा जा रहा है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल जाता है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ फोन की रैम क्षमता 7GB तक बढ़ाई जा सकेगी और कुल रैम 19GB तक पहुंच जाएगी।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Honor 90 5G के बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP कैमरा दिया गया है। फोन में AI व्लॉग और AI वॉइस फोकस जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें Android 13 पर आधारित MagicOS 7.1 दिया गया है और कंपनी ने क्लीन UI का वादा किया है। Honor 90 5G में एक दर्जन से ज्यादा 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है।