
[ad_1]
नई दिल्ली. 16 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू, एक के बाद एक धमाकेदार हिट फिल्में, बाली उमर में प्यार फिर शादी…, और अचानक एक रोज खबर आती है कि दिव्या भारती नहीं रहीं. साल 1993 का वह दिन लोगों को आज भी भुलाए नहीं भूलता कि कैसे करियर की सीढ़ियां चढ़ती एक खूबसूरत अदाकारा अचानक गहरी नींद में सो गई. दिव्या भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों की पड़ताल हुई, तो यह घटना, दुर्घटना ही साबित हुई. मगर मूल वजह तनाव ही था. बीते दिनों जब इसी मनोरंजन उद्योग की उभरती अदाकार तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की खबरें आईं, तो प्रेम-प्रसंग और तनाव एक बार फिर मौत की वजहों में गिना जा रहा था.
दिव्या भारती की मौत की कारणों की जांच लंबे समय तक चली. साल 1993 में 5 अप्रैल को दिव्या भारती की मौत बिल्डिंग की बालकनी से गिर जाने के कारण हुई थी. शुरुआती जांच के दौरान दिमाग में गंभीर चोट और इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से मौत होना बताया गया था. लेकिन दिव्या के परिवार वाले और परिचितों को इसका यकीन न था. इसलिए मौत के लंबे समय बाद उनकी मां मीता भारती ने फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी सपने में आती है. हालांकि पुलिस ने पांच साल तक चले जांच के बाद आखिरकार इस मौत को हादसा मानते हुए फाइल बंद कर दी.
दिव्या भारती की ही तरह तुनिषा शर्मा की अचानक हुई मौत ने एक बार फिर सिने कलाकारों की निजी जिंदगी में आने वाले उथल-पुथल पर चर्चा छेड़ दी है. दरअसल इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग बाहरी दुनिया के सामने तो चमक-दमक से लबरेज दिखने की कोशिश करते हैं, मगर अंदरूनी तौर पर करियर की रस्साकशी और मानसिक तनाव से जूझते रहते हैं. इसलिए निजी या प्रोफेशनल जिंदगी में तनिक सी भी छेड़छाड़ इन्हें जरूरत से ज्यादा बेचैन कर देती है. तुनिषा के मामले में भी इंडस्ट्री से जुड़े लोग यही कहते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा अपने साथी कलाकार शीजान खान के साथ अफेयर में थीं. दोनों एक ही धारावाहिक में काम करते थे, लिहाजा आपसी संबंध लाजिमी है. मगर कुछ समय से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. इस कारण दोनों अलग भी हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिन पहले ही तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप भी हो गया था. इसी बात को लेकर तुनिषा तनाव में थीं. और यही तनाव संभवतः उनकी मौत की वजह बना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sushant Singh Rajput Suicide, Tunisha Sharma suicide case
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:52 IST
[ad_2]
Source link