Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetतुरंत लपक लो फ्लिपकार्ट डील: Samsung के 43 इंच Smart TV पर...

तुरंत लपक लो फ्लिपकार्ट डील: Samsung के 43 इंच Smart TV पर 24,000 रुपये से ज्यादाकी छूट


ऐप पर पढ़ें

Samsung Smart TV on Discount: नया स्मार्ट टीवी खरीदने का है प्लान तो फ्लिपकार्ट की ये खास डील आपके लिए है। फ्लिपकार्ट की सुपर वैल्यू डेज सेल में सैमसंग का लेटेस्ट 43 इंच स्मार्ट टीवी आधी कीमत पर बेचा जा रहा है। सैमसंग का टीवी बेस्ट स्क्रीन और बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के साथ आता है। इस TV में नेक्स्ट जनरेशन के फीचर्स मिलते हैं।


Samsung Crystal Vision 4k पर बम्पर डिस्काउंट 

यहां हम जिस टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात कर रहे हैं वो Samsung Crystal Vision 4k है। फ्लिपकार्ट सेल में ये टीवी 41% के डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में मिल रहा है। वैसे टीवी का एमआरपी 54,900 रुपये है।

 

Vi के पैसा वसूल Data Plans: 17 रुपये से शुरू, मिलेगा 6GB डेटा और 7 दिन तक की वैलिडिटी

 

इसके साथ ही अगर आप फ़ेडरल बैंक या PNB के क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आपके पास कोई पुराना टीवी है तो आप उसको एक्सचेंज कर 11,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आप लगभग 20 हजार में टीवी को खरीद पाएंगे। 

 

Samsung Crystal Vision 4K UHD TV के फीचर्स:

यह टीवी HDR फीचर के साथ आता है जो यूजर्स को बेहतर रिच डार्क और ब्राइट लाइट में यूजर्स को बेहतर कॉन्ट्रास्ट उपलब्ध कराता है। इसमें 3 साइड बेजल लेस डिजाइन दिया गया है। इसमें दो वर्चुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। यह टीवी बिल्ट-इन IoT Hub के साथ आते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट हब और गेमिंग ऑप्शन्स भी दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट वर्क, गेमिंग और स्मार्ट वॉचिंग जैसे मोड भी दिए गए हैं।

 

Aadhaar को लेकर सरकार की चेतावनी, गलती से भी ना करें ये काम, वरना फंस जाएंगे मुश्किल में



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments