Home Tech & Gadget तुरंत लपक लो, 85999 रुपये वाले Samsung Galaxy S22 को 38449 रुपये का आखिरी मौका!

तुरंत लपक लो, 85999 रुपये वाले Samsung Galaxy S22 को 38449 रुपये का आखिरी मौका!

0
तुरंत लपक लो, 85999 रुपये वाले Samsung Galaxy S22 को 38449 रुपये का आखिरी मौका!

[ad_1]

नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले मार्केट में Samsung Galaxy S23 लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही Samsung Galaxy S22 की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको एक दमदार फोन परफॉर्मेंस उपलब्ध कराते हैं। 85,999 रुपये वाले फोन को आप सभी ऑफर्स के बाद 38,449 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S22 5G पर ऑफर्स:

samsung-galaxy-s22-5g-

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वैसे तो 85,999 रुपये लिस्ट की गई है लेकिन इसे 33 फीसद डिस्काउंट के साथ 57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है।

EMI और बैंक ऑफर्स भी है उपलब्ध:

emi-

अगर आप फोन को इतनी कीमत देकर नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको EMI प्लान भी मिल जाएगा। इसे आप हर महीने 2,771 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। साथ ही No Cost EMI भी उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

पुराना फोन करें एक्सचेंज:

पुराना फोन करें एक्सचेंज:

अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 18,050 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा। पूरी वैल्यू मिलने के बाद आपको यह फोन 39,949 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, अगर क्रेडिट कार्ड ऑफर भी लगा दिया जाए तो फोन 38,449 रुपये में मिल जाएगा। हर दिन ऑफर बदलते हैं तो फोन को इस कीमत पर आज के लिए समझें।

क्या है फोन की खासियत:

क्या है फोन की खासियत:

डिस्प्ले: 6.1 इंच का एफएचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2एक्स (2340 x 1080)
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1
रैम-स्टोरेज: 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज
रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 10 मेगापिक्सल
बैटरी: 3700 एमएएच

[ad_2]

Source link