हाइलाइट्स
तुलसी के पौधे को जल अर्पित करने से सुख शांति का वास होता है.
तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करने से घर की तंगी दूर होती है.
Astro Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है. घर के आंगन में तुलसी के पौधे को लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग हर हिंदू के घर में आपको तुलसी के पौधे मिल जाएंगे. तुलसी के पौधे में कई औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं. यह जितना एक औषधि के रूप में फायदेमंद है, उससे अधिक ही इसका वास्तु शास्त्र में महत्व बताया गया है. तुलसी की विधिवत पूजा से मां लक्ष्मी बेहद खुश होती हैं. इससे घर में सुख-शांति का वास होता है. पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. आइए आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार से तंगी दूर करने के लिए तुलसी के उपाय जानते हैं.
1.गन्ने का रस अर्पित करें: तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसे करने से घर से गरीबी दूर होती है. सुख-शांति का वास होता है. इसके लिए गन्ने के रस को हाथ में लेकर अपना नाम और गोत्र का नाम लेते हुए सात बार तुलसी के पौधे में अर्पित करना चाहिए. इससे घर की तंगी दूर होती है. इसे घर में धन की कमी नहीं होती.
इसे भी पढ़ें: सूखी हुई तुलसी भी कर देगी मालामाल, बस करें ये काम, घर में होने लगेगी धन की बरसात, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
2. सुबह-शाम दीपक जलाएं: तुलसी को दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. रोजाना शाम में तुलसी को दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
3. जल अर्पित करें: तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना बहुत शुभ माना गया गया है. रोजाना सुबह सूर्योदय के समय तुलसी में जल चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. इससे घर में होने वाली बेवजह की कलह नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन किसी को भूलकर भी नहीं दें यह सफेद चीज, ये 5 काम करना माना जाता है अशुभ, घर में आ जाएगी कंगाली
4.गले में बांधें: तुलसी की जड़ को ताबीज के रूप में गले में बांधने से धन लाभ होता है. वास्तु शास्त्र में इसका बहुत लाभ बताया गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. यह बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय से बुरी नजर से बचा जा सकता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 02:40 IST