हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आक का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है.
आक का फूल भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया भी जाता है.
Vastu Tips For Lucky Plants : औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी हिंदुओं में पूजनीय है. तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है. मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा लगा होता है तो माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. तुलसी के साथ कुछ खास पौधे भी हैं, जिन्हें लगाना शुभ होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर तुलसी के पौधे के साथ कुछ खास पौधे लगाए जाएं तो इससे मिलने वाला लाभ कई गुना तक बढ़ सकता है. कौन से हैं वे पौधे? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
घर में लगाएं ये पौधे, बढ़ जाएगा सकारात्मक ऊर्जा का संचार
1. काला धतूरा का पौधा
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को काला धतूरा अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव खुद काले धतूरे में वास करते हैं. यही कारण है कि काले धतूरे के पौधे को घर में लगाने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस पौधे को घर में लगाने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं और नौकरी व्यपार में तरक्की प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें – करना चाहते हैं लव मैरिज, विवाह में आ रही है अड़चन, फुलेरा दूज पर करें 3 उपाय, जल्द बजेगी शहनाई
2. आक का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आक का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसका संबंध भगवान शिव से माना जाता है. आक का फूल भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया भी जाता है. यदि इस पौधे को घर में तुलसी के साथ लगाया जाए तो यह कई गुना लाभ देता है, इसलिए घर के आंगन या फिर जहां तुलसी का पौधा लगा हो, वहां आक का पौधा जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें – किसी भी त्योहार या व्रत के दिन गृह प्रवेश करना सही या गलत? राहुकाल कर सकता है नुकसान? पंडित जी से जानें
3. पितृ दोष से मुक्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में काले धतूरे का पौधा लगाना और नियमित रूप से इसकी पूजा करने से कुंडली में मौजूद पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके लिए हर दिन जल्दी उठकर स्नान करके दोनों पौधों में जल मिश्रित दूध अर्पित करें.
.
Tags: Astrology, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 17:31 IST