Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeLife Styleतुलसी के साथ लगाएं 3 लकी पौधे, दिन बदलते नहीं लगेगी देर,...

तुलसी के साथ लगाएं 3 लकी पौधे, दिन बदलते नहीं लगेगी देर, होंगे अनेक लाभ


हाइलाइट्स

तुलसी का पौधा घर में सकारात्मकता बढ़ाता है.
जिस घर में तुलसी होती है, वहां देवी लक्ष्मी वास करती हैं.

3 Lucky Plants with Tulsi : तुलसी का पौधा सनातन धर्म में विशेष स्थान रखता है. जिस घर में तुलसी की पूजा होती है, वहां ना तो कभी धन की कमी होती है और ना ही दरिद्रता अपने पैर पसार पाती है. धार्मिक ग्रंथो में तुलसी के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहा जाता है तुलसी में देवी लक्ष्मी वास करती हैं और तुलसी भगवान विष्णु की अति प्रिय हैं. धार्मिक और ज्योतिष उपयोग के अलावा, तुलसी आयुर्वेद में भी बेहद खास मानी गई है. इसके अलावा, कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें घर में तुलसी के साथ लगाने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही ये पौधे घर में सुख-समृद्धि और तरक्की भी लेकर आते हैं. कौन-से हैं वे पौधे, जिन्हें तुलसी के साथ लगाना शुभ होता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

केले का पेड़

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि गुरुवार के दिन घर में केले का पेड़ लगाया जाए तो घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है. वहीं, धार्मिक मान्यता है केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. हर गुरुवार इस पौधे की पूजा अर्चना करना बेहद लाभकारी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे के साथ केले का पेड़ लगाने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती है. तुलसी के साथ केले का पेड़ घर में बरकत बनाए रखता है. केले को हमेशा घर के मुख्य द्वार पर दाएं तरफ और तुलसी को हमेशा घर के मुख्य द्वार पर बाएं तरफ लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें – सुबह उठते ही करें 4 काम, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

शमी का पौधा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी के साथ शमी का पौधा लगाना शुभ माना गया है. शमी के पौधे का सीधा संबंध शनिदेव से माना जाता है, यही कारण है कि शमी के पौधे की शनिवार के दिन पूजा करना बेहद शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी के पौधे की पूजा अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. तुलसी के साथ शमी का पौधा लगाने से घर में सुख-शांति बढ़ने लगती है.

यह भी पढ़ें – कुंडली में बुध और राहु की युति शुभ या अशुभ, जातक के जीवन पर कैसा होता है असर, जानेंगे 12 भाव के अलग-अलग फल

काला धतूरा का पौधा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काले धतूरे के पौधे में भगवान शिव का वास होता है. यदि घर में काला धतूरे का पौधा लगाते हैं तो जीवन में खुशियां आती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के साथ यदि काला धतूरा लगाया जाए तो इससे भगवान शिव की कृपा कई गुना बढ़ जाती है. काला धतूरा हमेशा मंगलवार के दिन लगाना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments