हाइलाइट्स
तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता का विवाह भगवान शालिग्राम से कराया जाता है.
तुलसी विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है.
इस दिन माता तुलसी को सोलह शृंगार अर्पित करने से विवाह की अड़चनें दूर होती हैं.
Tulsi Vivah 2023: इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर दिन शुक्रवार को है. तुलसी विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान शालिग्राम से कराया जाता है. इस दिन तुलसी पौधे को विष्णु भगवान (शालिग्राम) की पत्नी तुलसी के रूप में स्थापित करके उनका विवाह संपन्न किया जाता है. हिंदू धर्म में यह पर्व धार्मिक रीति-रिवाज के साथ मनाया जाता है. इस दिन पूजा-पाठ करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है. हालांकि, ये लाभ लेने के लिए कुछ उपाय जरूर करना चाहिए. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं तुलसी विवाह के दिन किन उपायों को करने से परेशानी दूर होगी-
तुलसी विवाह के दिन किए जाने वाले चमत्कारी उपाय
मंगलाष्टक का पाठ करें: तुलसी वाले दिन मंगलाष्टक का पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से प्रेम और दांपत्य जीवन में स्थिरता आती है. इसके अलावा, जीवन में सदैव खुशियां बनी रहेगी. इस दिन तुलसी माता और भगवान विष्णु की पूजा से संबंधों में सामंजस्य, समरसता और सौहार्द बढ़ता है. हालांकि, इस पूजा श्रद्धा और विश्वास के साथ करना चाहिए.
तुलसी पर सोलह शृंगार चढ़ाएं: तुलसी विवाह का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा करने से मुश्किलें दूर होती हैं. मान्यता है कि इस दिन माता तुलसी की पूजा सौभाग्य और संतान प्राप्ति के लिए की जाती है. इसलिए तुलसी विवाह के दिन सोलह शृंगार का सामान देवी तुलसी को समर्पित करना चाहिए. इसके बाद अनुष्ठान में श्रद्धा और निष्ठा के साथ समर्पण करना चाहिए. ऐसा करने से शादी में आ रही अड़चनें दूर होती है.
सुहागन को शृंगार दान करें: माता तुलसी और शालिग्राम के विवाह में सोलह शृंगार अर्पित करने का विधान है. इसमें लाल चुनरी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, लाल साड़ी जैसी सुहाग की चीजें शामिल हैं. इसके बाद पूरे विधि-विधान से उनका विवाह कराया जाता है. ऐसा करने से लव लाइफ में रोमांस बढ़ता है. ऐसे में विवाह के अगले दिन शृंगार की साम्रगी को किसी सुहागन स्त्री को दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Amla Navami 2023: रवि योग में आंवला नवमी आज, व्रत का मिलेगा दोगुना लाभ, जानें पूजा विधि और अमृत बूंदों का महत्व
घी का दीया जलाएं: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, तुलसी विवाह के दिन कुछ उपाय बेहद चमत्कारी माने जाते हैं. इसमें मां तुलसी के समक्ष घी का दीया जलाना भी एक है. तुलसी विवाह के दिन घी का दीया जलाने के बाद घर में गंगाजल के साथ तुलसी पत्रों का छिड़काव करें. ऐसा करने में जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आएगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion, Tulsi vivah
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 02:41 IST