Last Updated:
libra horoscope today: अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए आज का दिन भी काफी अनुकूल है. पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सजगता में वृद्धि होगी. आज आपका दाम्पत्य जीवन…..
आज के दिन आप करें ये काम, नही होगा आर्थिक नुकसान
पूर्णिया: आज सोमवार दिन 5 मई को तुला राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. परिवार के लोगों के कारण टेंशन बढ़ सकता है. इससे आर्थिक नुकसान होगा. तो हम आपको इस बारे में पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा के जरिए और अधिक जानकारी देने जा रहे हैं. उन्होंने इसके उपाय भी बताए हैं.
आचार्य बंशीधर ने बताया कि तुला राशि के जातकों को परिवार के लोगों से ही टेंशन मिलेगा. छात्र और व्यापारियों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. ऐसे में आर्थिक नुकसान होने से बचें और इसके लिए कुछ उपाय करें. आज दिन सोमवार 5 मई तुला राशि के जातकों के लिए थोड़ा सावधान और सतर्क रहने वाला दिन रहेगा. अपने पारिवारिक कारण से आज आपकी परेशानी में बढ़ोतरी की संभावना बनती हुई दिख रही है. इस कारण आज कुछ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
आज आपका शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा. वही आज अपने मित्रों का भी आपको सहयोग मिलेगा और पारिवारिक लोगों का भी सहयोग मिलता हुआ दिख रहा है.
अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए आज का दिन भी काफी अनुकूल है. पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सजगता में वृद्धि होगी. आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा और सुखद रहेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक आज अपने साथी से पुराने जो कुछ विवाद चल रहे हैं उसका निपटारा करने में सफल हो सकते हैं. अगर आप समय देंगे और उसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी.
व्यापारी का बढ़ेगा व्यापार, नौकरी में मिलेगा अफसरों का सहयोग
आज तुला राशि के व्यापारिक क्षेत्र में जो व्यक्ति जुड़े हैं उन्हें व्यापार के नए अवसर मिलेंगे. आप अपने व्यवसाय को नई ऊंचाई पर ले जाने में सफल हो सकते हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नौकरी पेशा वालों के लिए भी आज का दिन अनुकूल है. आज आपके जो सीनियर हैं उनका भरपूर सहयोग मिलेगा.
आज के दिन आप करें ये उपाय
आज तुला राशि के जातक को शंकर भगवान का पूजन करना और उन्हें पंचामृत चढ़ाने से ज्यादा लाभ होने की संभावना है. आज आप अपने लिए गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा.