नई दिल्ली. दिल्ली में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है. इस बीच कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि नया एक्सबीबी.1.16 स्वरूप मामलों में वृद्धि का कारण हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें और अगर टीकों की बूस्टर खुराक नहीं ली है तो उसे ले लें. विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि हो सकता है कि कई लोगों ने इंफ्लुएंजा वायरस के कारण बुखार और संबंधित बीमारियां होने पर एहतियात के तौर पर कोविड जांच कराई हो, जिसके कारण संक्रमण के मामलों में यह वृद्धि हुई हो.
पिछले एक हफ्ते में राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कुछ हिस्सों में एच3एन2 इंफ्लुएंजा के मामलों में तेज वृद्धि हुई है. इस बीच दिल्ली में कोविड मामलों में भी वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत रही. इससे एक दिन पहले 117 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.95 प्रतिशत रही थी. मंगलवार के बाद से संक्रमण के मामलों में दोगुनी वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को संक्रमण के 83 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.83 प्रतिशत रही थी जबकि मौत का एक मामला सामने आया था.
वायरस रूप बदलकर कर रहा संक्रमित
दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि कोविड “इंफ्लुएंजा के समान” हो गया है. यह वायरस हर साल रूप बदलकर लोगों को संक्रमित करता है. उन्होंने कहा, “ओमीक्रोन स्वरूप ने 95 प्रतिशत से अधिक आबादी को संक्रमित किया. लोगों ने इसके खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली. अगर कोई स्वरूप नया रूप धारण नहीं करता है तो उससे संक्रमण के कम मामले सामने आने की संभावना होती है. एक्सबीबी.1.16 ओमीक्रॉन का एक प्रकार है, जो जापान में उत्पन्न हुआ है और चीन व सिंगापुर में पाया गया है. हो सकता है कि इसके कारण भारत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही हो.”
एक्सबीबी.1.16 को बताया जा रहा बेहद संक्रामक
डॉक्टर ने कहा कि एक्सबीबी.1.16 के बेहद संक्रामक होने की आशंका है. इसके कारण मामलों में वृद्धि होने का अनुमान है, लेकिन इससे अधिक मौतें नहीं होंगी. ज्यादा जांच होने पर ज्यादा मामले सामने आएंगे. हालांकि, डॉ. किशोर ने पुराने रोगों से ग्रस्त लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि उनको अधिक खतरा है. किशोर ने कहा कि उन्हें डर है कि इन मामलों में मृत्यु भी हो सकती है. किशोर ने कहा, “जिन लोगों ने टीकों की बूस्टर खुराक नहीं ली है, उन्हें इसे लेना चाहिए, विशेष रूप से उन लोगों को जिनके परिवार में लोग एक से अधिक रोग से पीड़ित हैं.
वायरस के नए वेरिएंट आते रहते हैं: चिकित्सक का दावा
दिल्ली सरकार के लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, “वायरस के नए स्वरूप आते रहते हैं.” उन्होंने कहा, “लेकिन दिल्ली में मौजूदा स्थिति इंफ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि से पैदा हुई है. जो लोग बीमार हो रहे हैं, वे कोविड-19 जांच करवा रहे हैं, इसलिए कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, New Delhi news, Omicron Virus
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 00:15 IST